अस्सी नदी के सफाई का अभियान शुरू, भारतीय सेना के गंगा टाक्स फोर्स और गंगा मित्रों ने लिया हिस्सा

बारिश का मौसम आने से पहले यह तकनीक अस्सी नदी में स्थापित कर दी जाएगी बायोरेमेडीएशन तकनीकी के तहत नाले पर बांस की जाली बनाकर तैर कर आने वाले ठोस पदार्थों को रोका जाता है इसके बावजूद बालू की बोरी लगा दी जाती है पानी को रोका जाता है उसके पास ही बड़ा ड्रम लगाकर उसके नीचे लगी टोटी से पानी में बायोकल्चर गिराते हैं।

वाराणसी: गंगा टास्क फोर्स (Ganga Task Force) ने अस्सी नदी को उसके पहले वाले स्वरूप में लाने के लिए जल संरक्षण नीति अपनाई है इस नदी के पानी को बायोरेमेडीएशन तकनीकी से साफ कर गंगा नदी में छोड़ा जाएगा इस तकनीकी पर गंगा टास्क फ़ोर्स ने सफल ट्रायल कर लिया है।

बारिश का मौसम आने से पहले यह तकनीक अस्सी नदी में स्थापित कर दी जाएगी बायोरेमेडीएशन तकनीकी के तहत नाले पर बांस की जाली बनाकर तैर कर आने वाले ठोस पदार्थों को रोका जाता है इसके बावजूद बालू की बोरी लगा दी जाती है पानी को रोका जाता है उसके पास ही बड़ा ड्रम लगाकर उसके नीचे लगी टोटी से पानी में बायोकल्चर गिराते हैं।

Latest Videos

इस कल्चर से निकलने वाले सूक्ष्म जीव है उनके एंजाइम्स इस पानी की गंदगी को हटा देते हैं इससे नदी का पानी गंगा नदी में गिरने से पहले साफ हो जाता है इसके अलावा पानी में प्लॉट डालकर फ्लोट के ऊपर केली और खस के पौधे लगाकर फाइटोरीमेडिएशन करके पानी में आने वाले हेवी मेटल्स को प्लांट अपनी जड़ों के द्वारा अपनी अंदर समा लेता है और इससे पानी कुछ हद तक साफ होता है इस तकनीक को भारतीय सेना ने अपनाया है और भारतीय सेना ने ठाना है कि अस्सी नदी को उसमें पहले वाले स्वरूप में लाकर रहेंगे इस दौरान इस दौरान मेजर एन एल जोशी ने बायोरेमेडीएशन प्रोसेस के बारे में गंगा मित्रों गंगा परियों और अन्य गणमान्य नागरिकों को बताया और इसके फायदे बताएं और आने वाले समय में इस प्रोसेस को काफी हद तक कारगर साबित होना बताया ।

इस मौके पर कंपनी के लेफ्टिनेंट महेंद्र यादव उनकी टीम जिन्होंने इस बायोरेमेडीएशन तकनीकी को इस गंगा नदी में स्थापित किया और आने वाले समय में अस्सी नदी पर जगह-जगह में बायोरेमेडीएशन तकनीकी को अपनाकर पानी को साफ करके और गंगा नदी में जाने दिया जाएगा 

गंगामित्र एवं 137 बटालियन गंगा टास्कफोर्स के संयुक्त तत्वाधान में रविदास पार्क के पास नगवा नाले की सफाई अभियान एवं वृहद पौधारोपण का अभियान चलाया गया। सफाई अभियान में 100 गंगामित्रों के साथ 50 आर्मी जवान एवं बहुत से संस्कृत विद्यालय के बटुक भी शामिल हुये थे। इस विशेष अभियान में नगवा नाले में बायोरेमीडेशन की प्रक्रिया हेतु दो जगहों पर डैम बनाकर पानी को रोकने की व्यवस्था की गयी उसके साथ नालों के किनारों पर कैना, जलकुम्भी आदि पौधों का रोपण किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड