काशी विश्‍वनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारें होंगी स्‍वर्ण मंडित

Published : Jan 13, 2022, 08:14 PM ISTUpdated : Jan 13, 2022, 08:19 PM IST
काशी विश्‍वनाथ मंदिर के गर्भगृह की दीवारें होंगी स्‍वर्ण मंडित

सार

इस कार्य में करीब 50 करोड़ रुपए का खर्चा आने का अनुमान लगाया जा रहा है। बांस-बल्ली बांध कर स्वर्णकारी से जुड़े कारीगरों ने इसमें लगने वाले सोने का आकलन भी किया। माना जा रहा है कि एक बड़े स्वर्ण कारोबारी ने इसके लिए पहल की है। इस दिशा में लगभग एक दशक पहले ही योजना बनाई गई थी ।  

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर धाम बनने के बाद अब बाबा के गर्भ गर्भगृह की दीवारों को स्वर्ण मंडित कराने की तैयारी शुरू हो गयी हैं । इस कार्य में मंदिर के स्वर्ण शिखर के नीचे की दीवारों को भी स्वर्ण से मढ़ा जायेगा । गर्भगृह के मंदिर के साथ बैकुंठ महादेव का शिखर भी स्वर्ण मंडित किए जाने की तैयारी हैं। 

50 करोड़ की लगात से दमकेगा मंदिर का दीवार
इस कार्य में करीब 50 करोड़ रुपए का खर्चा आने का अनुमान लगाया जा रहा है। बांस-बल्ली बांध कर स्वर्णकारी से जुड़े कारीगरों ने इसमें लगने वाले सोने का आकलन भी किया। माना जा रहा है कि एक बड़े स्वर्ण कारोबारी ने इसके लिए पहल की है। इस दिशा में लगभग एक दशक पहले ही योजना बनाई गई थी ।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कार्यपालक समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया की बाबा के गर्भगृह के दीवारों को स्वर्ण मंडित करने की योजना बनाई गई है । इसकी प्रक्रिया भी तेजी से हो रही है। जल्द ही बाबा के गर्भगृह आंतरिक और बाहरी दीवारों पर सोने की परत मर ही जाएगी।

महाराजा रणजीत सिंह ने सोने से मढ़वाया था शिखर
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के स्वर्ण शिखर की स्थापना महाराजा रणजीत सिंह ने करवाई थी. हमेशा से ही शिखर  महादेव के भक्तों और यहां आने वालों के लिए आकर्षण का केंद्र रही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!
लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर