उत्तर प्रदेश बनेगा पॉड टैक्सी चलाने वाला पहला राज्य, एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच बनेंगे 12 स्टेशन

नोएडा एयरपोर्ट से यमुना एरिया में 12 किमी तक चलने वाली पॉड टैक्सी के रूट में मंगलवार को बदलाव होगा। इस परियोजना के तहत टैक्सी के स्टेशन घटाए गए। इससे बनाने में 810 करोड़ रूपये की लागत आएगी। साथ ही आठ रूपये प्रति किमी किराया होगा। जब टैक्सी स्टेशन पर रहेगी, तब तक यह रिचार्ज होती रहेगी।

नोएडा: उत्तर प्रदेश का नोएडा इंटरनेशल एयरपोर्ट से यमुना एरिया के सेक्टरों के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी के रूट को मंगलवार को बदलाव होगा। इसका नया डीपीआर सोमवार को तैयार कर लिया गया है। जो पॉड टैक्सी एयरपोर्ट से यमुना अथॉरिटी के सेक्टर 20-21 तक चलेगी। अब 12 किमी ट्रैक तैयार होगा और 12 स्टेशन होंगे। इस परियोजना पर करीब 810 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

बता दे कि इससे पहले ट्रैक को पहले 14.6 किमी तक बनाया जाना था और 17 स्टेशन बनाने थे। जिस पर 864 करोड़ रुपये खर्च होने थे। लेकिन एक बार फिर मंगलवार को नए डीपीआर पर मुहर लगाई जाएगी। पॉड टैक्सी की इस परियोजना को जनवरी 2024 तक अमलीजामा पहनाने का टारगेट रखा गया है। ये टैक्सी 15 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौडे़ंगी। पॉड टैक्सी में सफर के लिए आठ रुपये प्रति किमी के हिसाब से चुकानें होंगे। साथ ही एक टैक्सी में आठ बैठकर और 13 लोग खड़े होकर सफर कर सकेंगे। हर आधे घंटे में पॉड टैक्सी मिलेगी।

Latest Videos

यूपी पॉड टैक्सी चलाने वाला पहला राज्य 
पहले फेज में पांच टैक्सी चलाने का टारगेट रखा गया है। संचालन शुरू होने के बाद देश का यूपी पॉड टैक्सी चलाने वाला पहला राज्य बन जाएगा। एक बार में 500 किलो तक का वजन ले जाने वाली पॉड टैक्सी का वेट 820 किलो होगा। इसे छोटी गलियों, हॉस्पिटल, मॉल, होटल, दफ्तर के गेट के सामने चलाया जा सकता है। यह बैटरी से चलने वाली छोटी कार है। यह कंप्यूटर ऑपरेटेड टैक्सी होगी।

एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के बीच बनेंगे 12 स्टेशन
यमुना अथॉरिटी एरिया के सेक्टर 20 व 21 के बीच पहला स्टेशन और सेक्टर 21 व 34 के बीच दूसरा स्टेशन बनेगा। इसके बाद सेक्टर 28, सेक्टर-29, सेक्टर 32, सेक्टर 33, सेक्टर 10, सेक्टर 11, सेक्टर 30 में साठ मीटर रोड के सामांतर, दसवां स्टेशन सेक्टर 23 ई, ग्यारहवां स्टेशन दयानकपुर व बारहवां स्टेशन नोएडा एयरपोर्ट होगा। ड्राइवरलेस एक पॉड टैक्सी में 8 लोग बैठकर और 23 लोग खड़े होकर सफर सकते हैं। एक साथ 21 लोग एक पॉड टैक्सी पर सवार हो सकते हैं।

दुनिया का पांचवां एयरपोर्ट, जहां मिलेगी पॉड टैक्सी
नोएडा एयरपोर्ट दुनिया का पांचवां हवाई अड्डा होगा जहां विमान यात्रियों को पॉड टैक्सी की सुविधा मिलेगी। लंदन के अलावा दुबई, दक्षिण कोरिया व वर्जीनिया में एयरपोर्ट पर यात्रियों की सहूलियत के लिए पॉड टैक्सी की सुविधा मौजूद है। इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन ने यमुना अथॉरिटी के सेक्टरों को जोड़ते हुए एलिवेटेड ट्रैक पर पॉड टैक्सी चलाने का सुझाव दिया है जिससे कि राइडरशिप बढ़ने के साथ यूपी के शो-विंडो का नजारा भी लोग देख सकेंगे। विमान यात्रियों को लुभाने के लिए लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर पॉड टैक्सी की सहूलियत 2011 में प्रारंभ हुई थी।

PM मोदी बोले- वो लोग कर रहे किसानों की बातें जिन्होंने दर्जनों चीनी मिलें करवाई बंद, खाद के लिए चलवाई लाठी

Inside story: आजादी के बाद लगातार आठ बार वाराणसी की उत्तरी सीट पर लहराया भगवा, जानिए क्या थी वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh