Special story: रोहनिया विधानसभा सीट पर SP दे पायेगी BJP को टक्कर ? सपा पूर्व विधायक ने दी बीजेपी को चुनौती

300 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं को पेंशन दिये जाने की सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जो घोषणा करते हैं वह करते हैं पिछले कार्यकाल में उन्होंने छात्रों के लिए लैपटॉप देने की बात कही कन्या विद्या धन देने की बात कही थी वो सब उन्होंने किया भी था। उन्होंने तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही है तो उनका उनका घोषणा बिल्कुल सही है। और लोग आवेदन कर रहे हैं और बहुत ही अच्छा रिजल्ट आएगा इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी जीत हासिल करेगी । 

अनुज तिवारी, वाराणसी

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हैं। 2014 में रोहनिया विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के महेंद्र सिंह पटेल ने जीत हासिल की थी। Asianet की टीम से उन्होंने खास बातचीत की उन्होंने कहा कि समाजवाद पार्टी क्षेत्र में इतना काम कराई है चाहे आप लोहिया गांव ले लीजिए जहां आवाज साढ़े तीन लाख रुपए के बनाएं गये है, सड़क बना है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री के कार्यों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने एक गांव गोद लिए हैं जयापुर जहां कोई काम नहीं हुआ है। उसके ठीक बगल में समाजवादी पार्टी द्वारा चयनित चंदापुर जो लोहिया गांव है। वहां आवास बना है सड़क बना है। 

Latest Videos

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी हर वादा करते हैं पूरा 
300 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं को पेंशन दिये जाने की सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जो घोषणा करते हैं वह करते हैं पिछले कार्यकाल में उन्होंने छात्रों के लिए लैपटॉप देने की बात कही कन्या विद्या धन देने की बात कही थी वो सब उन्होंने किया भी था। उन्होंने तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही है तो उनका उनका घोषणा बिल्कुल सही है। और लोग आवेदन कर रहे हैं और बहुत ही अच्छा रिजल्ट आएगा इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी जीत हासिल करेगी । 

डोर टू डोर किया जा रहा चुनाव प्रचार
प्रचार प्रसार के तरिके की सवाल पर उन्होंने कहा कि हम लोग डोर टू डोर जा रहे हैं और हमेशा जनता के बीच में जाते रहते हैं। लोगों के दुख सुख में भी हम पहुंचे रहते हैं मौजूदा सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि जनता मन बना ली है । महंगाई इतना ज्यादा बढ़ गया है चाहे वह गैस डीजल पेट्रोल सरसों का तेल जबकि महंगाई से गरीब बेचारे टूट चुके हैं। सारी जनता इंतजार कर रही है कि बनारस में अंतिम चरण का चुनाव है और बेरोजगारी इतना ज्यादा चरम सीमा पर है। कि लेबर मंडी पहले से ज्यादा हो गई है बाकी जगह की बात छोड़िए बीजेपी के कार्यालय के बगल में ही लेबर मंडी लगती है। और भी हमारे तमाम सवालों के जवाब विधायक जी ने दिया। 

पूर्व में यह रहा रोहनिया विधानसभा का इतिहास
रोहनिया विधानसभा 2012 से नए विधानसभा क्षेत्र के रूप में सामने आया। इस विधानसभा में लगभग 4 लाख मतदाता मौजूद है। इस विधानसभा का अधिकार क्षेत्र नेशनल हाईवे के किनारे मौजूद है । इस विधानसभा क्षेत्र से NH-2 गुजरती है । कहा जाता है कि यह विधानसभा क्षेत्र पटेल बाहुल्य क्षेत्र में आता है । 2012 में सोनेलाल पटेल की अपना दल से अनुप्रिया पटेल ने चुनाव में जीत हासिल की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में अपना दल के भाजपा से गठबंधन होने पर अनुप्रिया पटेल ने मिर्जापुर से संसद का चुनाव जीता । 2014 में हुए उपचुनाव में सपा के मंत्री सुरेंद्र पटेल के भाई महेंद्र पटेल ने इस सीट से जीत दर्ज की इस उपचुनाव में अनुप्रिया पटेल की मां अपना दल की कृष्णा पटेल को हार मिली थी। और यहीं से अनुप्रिया पटेल और कृष्णा पटेल के बीच मनमुटाव शुरू हुआ और अपना दल में दो फाड़ हो गया। 2017 के चुनाव में यह सीट भाजपा के सुरेंद्र सिंह ओढ़े ने जीते और कांग्रेस से मिलकर चुनाव लड़ने के बाद भी सपा के महेंद्र पटेल इस सीट को बचा नहीं सके ।

क्या है इस विधानसभा का समीकरण
वाराणसी के रोहनिया विधानसभा सीट पर मौजूदा समय में कुल वोटरों की संख्या लगभग साढ़े 4 लाख के करीब है। जातिगत आंकड़ों की बात करें तो इस विधानसभा में भूमिहार और पटेल जाति के मतदाताओं की संख्या अधिक है। और यही वजह मानी जा रही है कि कांग्रेस पार्टी ने पटेल उम्मीदवार को यहां से टिकट दिया है। इस विधानसभा से पटेल और भूमिहार वोटरों का जिस उम्मीदवार पर विश्वास साथ रहा उनका विधायक बनना तय हैं।

वाराणसी का ताज अपडेट
भारतीय जनता पार्टी ने देर शाम अपनी लिस्ट जारी करते हुए वाराणसी के 8 विधानसभा सीट में से 6 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिया है। लेकिन वाराणसी की 2 विधानसभा सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है ये दो विधानसभा सीट रोहनिया विधानसभा और सेवापुरी विधानसभा हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस सीट पर अब किसकी दावेदारी होगी। 
बीजेपी ने जारी की 45 उम्मीदवारों की सूची, दयाशंकर को बलिया से मिला टिकट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina