उत्तराखंड: भागीरथी पर्यटक आवास का हुआ उद्घाटन, जानिए क्या है इसकी खासियत

हरिद्वार में बने भव्य भागीरथी पर्यटक आवास का उद्घाटन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हुआ। यहां पर्यटक आवास में 100 कमरे बने हुए हैं। इसी के साथ कई ऐसी चीजें है जो इसे बेहद खास बना रही हैं। 

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार की धरती पर यूपी का आलीशान भागीरथी पर्यटक आवास बनकर तैयार हो चुका है। यहां गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी उनके साथ में मौजूद रहें। भागीरथी पर्यटक आवास में जो पेंटिंग्स लगी है उसमें हिंदू धर्म की संस्कृति को दर्शाने का प्रयास किया गया है। इन पेंटिंग्स को ललित कला अकेडमी से खरीदा गया है। 

100 कमरों के साथ ये चीजें बना रही हैं और भी खास 
भागीरथी पर्यटक आवास में 100 कमरे बने हुए हैं। इसमें 88 डीलक्स और 12 कमरे स्वीट वीआईपी रूम हैं। यही नहीं पर्यटक आवास में लगे सेंट्रलाइज्ड एसी, 3 लिफ्ट, दो बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट इसे और भी खास बनाते हैं। यहां बैंक्वेट हाल में 100 लोगों के एक साथ मौजूद होने की क्षमता है। जबकि दूसरे हॉल की क्षमता 150 लोगों की है। यही नहीं होल के ही पास में मां गंगा भी हैं। उनके दर्शन का लाभ आप यहां के कमरे से ही ले सकते हैं। यहां होटल के साथ ही एक छोटा सा मंदिर भी बनाया गया है। इस पर्यटक आवास बनाने के पीछे की सबसे बड़ी वजह है कि जो भी लोग चारधाम यात्रा के लिए आते हैं उन्हें अच्छी सुविधाएं मुहैया हो सके। 

Latest Videos

वेबसाइट पर जाकर भी की जा सकेगी बुकिंग 
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कई प्रमुख साधु-संतों की मौजूदगी भी वहां पर देखने को मिली। इस होटल को आम लोगों के लिए गुरुवार को खोल दिया जाएगा। इसकी बुकिंग ऑनलाइन हो सकेगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की वेबसाइट upbhagirathi@upstdc.co.in पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकेत हैं। यह लिंक एक से दो दिन के भीतर ही शुरू हो जाएगा। इसके अलावा पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर कई नंबर भी दिए गए हैं। आपको बता दें कि सरकार बद्रीनाथ में भी ऐसा ही एक आवास गृह बना रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही वो भी बनकर तैयार हो जाएगा। 

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर कोरोना का खतरा! सख्ती को लेकर जानिए क्या है सरकार की राय

केदारनाथ यात्रा: सीएम पुष्कर धामी ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, समस्याओं को दूर करने के दिए खास निर्देश

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, उत्पादों की मांग बढ़ाने से लेकर पलायन रोकने तक में मिलेगी सफलता

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर