
देहरादून: देशभर में कोरोना महामारी के संक्रमण ने सभी को हिलाकर रख दिया था। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। इसी बीच शनिवार को राजधानी के नामी स्कूल में एक छात्रा के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया।
पूरे स्कूल को किया सैनिटाइज
उत्तराखंड की राजधानी में छात्रा के संक्रमण मिलने की जाकारी मिलते ही शिक्षा विभाग समेत स्कूल प्रबंधन सतर्क हुआ और आनन-फानन में स्कूल को बंद कराया गया। उसके बाद पूरे स्कूल को सैनिटाइज किया गया।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
छात्रा के संपर्क में आए सभी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती ने बताया कि स्कूल को दो दिन बंद कर दिया गया है। शनिवार को राजधानी के नामी स्कूल में छात्रा के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया।
परिजनों में चिंता बढ़ा दी गई
कोरोना महामारी के बाद काफी लंबे समय के बाद देश भर में स्कूल तो खुले लेकिन कोरोना संक्रमण से अभी भी राहत नहीं मिली है। देश में एक बार फिर तेजी के साथ कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। अभिभावक पहले ही बच्चों को स्कूल भेजने के लिए चिंतित थे। लेकिन बीते दो साल से पढ़ाई को हो रहे नुकसान को देखते हुए अभिभावकों ने बच्चे को स्कूल भेजा। इस घटना के बाद से परिजनों की चिंता बढ़ गई है।
उत्तराखंड के देहरादून में रिश्तों का सौदा, बुआ ने 15 साल की भतीजी को लगा दिया दांव पर
चारधाम यात्रा 2022 के लिए एक लाख से अधिक यात्रियों ने कराया पंजीकरण, किए गए खास इंतजाम
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।