सार

देहरादून में नेपाली निवासी 15 साल की भतीजी को देखकर बुआ का दिल नहीं पसीजा। घुमाने के बहाने उसे शहर लेकर आई है और उसका सौदा कर दिया। 15 साल की किशोरी की शादी नाशेबाज इंसान से कराई। 

देहरादून: उत्तराखंड की जिले देहरादून में एक ऐसी वारदात सामने आई है किसी का भी रिश्ते से भरोसा उठ जाएगा। देहरादून में नेपाली मूल की एक नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आया है। 15 साल की किशोरी को उसकी बुआ घुमाने के बहाने देहारादून लेकर आई थी। 

किशोरी को घुमाने के बहाने बुआ देहरादून लेकर आई थी। एक ट्रस्ट से जुड़े लोगों को जब उसकी शादी का पता चला तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की। ट्रस्ट के कुछ लोगों द्वारा शिकायत के आधार पर रिश्ते की बुआ और कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

किशोरी को देखकर दिल नहीं पसीजा
यह मामला देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। जहां 15 साल की किशोरी को देखकर बुआ का दिल तक नहीं पसीजा। घुमाने के बहाने उसे शहर लेकर आई है और उसका सौदा कर दिया। वह नहीं जानती थी कि उसकी बुआ उसके साथ ऐसा घिनौना काम करेगी।

सड़क किनारे रोती हुई मिली किशोरी
थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि इस घटना को लेकर हेल्प क्रॉस ट्रस्ट से जुड़े विशाल थापा ने तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वह ट्रस्ट से जुड़ी पूजा सुब्बा और पूर्वा सिंह के साथ गुरुवार को ठाकुरपुर जा रहे थे। तभी सड़क किनारे एक किशोरी रोती हुई मिली। उससे पूछताछ की गई तो बताया कि वह नेपाल की रहने वाली है।  

जबरन नशेबाज आदमी से कराई शादी
15 साल की किशोरी को बुआ रीता अपने साथ देहरादून लेकर आई। उसका आरोप है कि यहां जबरन रवि शर्मा निवासी ठाकुरपुर से उसकी शादी करा दी और वह नशे का आदी है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि रीता और रवि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तार करने के सारे प्रयास किए जा रहे है। इस मामले से जुड़े लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे है। 

चारधाम यात्रा 2022 के लिए एक लाख से अधिक यात्रियों ने कराया पंजीकरण, किए गए खास इंतजाम

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, उत्पादों की मांग बढ़ाने से लेकर पलायन रोकने तक में मिलेगी सफलता

हरियाणा की तर्ज पर खिलाड़ियों के लिए उत्तराखंड शुरू करने जा रहा है ये खास छात्रवृत्ति, जानिए किसे मिलेगा फायदा