CM पुष्कर धामी ने भगवान बदरी विशाल के किए दर्शन, बद्रीनाथ धाम के पुनर्निर्माण प्लान के कार्यों का लिया जायजा

शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे। विशेष पूजा-अर्चना कर उन्होंने यहां भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लिया। साथ ही देश के सुख समृद्धि की कामना की हैं। इस दौरान उन्होंने बद्रीनाथ धाम के पुननिर्माण प्लान के कार्यों का जायजा भी लिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2022 9:07 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में हजारों तीर्थयात्री तो दर्शन के लिए पहुंच रहे है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही उन्होंने देश के सुख समृद्धि की कामना भी की है। बदरीनाथ धाम में दर्शन के साथ-साथ धाम के पुनर्निर्माण का जायजा भी लिया। सीएम धामी ने शुक्रवार को बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों में तेजी लाई जाए। आगे कहते है कि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए।

धाम में निर्माण कार्यों की प्रगति पर जताई संतुष्टि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आगे कहते है कि केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण पहले से ही चल रहा है और अब बद्रीनाथ धाम का पुनर्निर्माण भी चल रहा है। मैं यहां इसका निरीक्षण करने आया हूं। इस साल भक्तों की संख्या ज्यादा है। यात्रा अब तक अच्छी चल रही है। इस दौरान उन्होंने रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, अस्पताल का विस्तारीकरण, लूप रोड, एराइवल प्लाजा, झीलों का सौन्दर्यीकरण व बीआरओ वाईपास निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतुष्टि व्यक्त की।

Latest Videos

चार धाम यात्रियों की संख्या हर साल है बढ़ती
सीएम धामी को मास्टर प्लान के तहत प्रथम चरण में संचालित कार्यों की प्रगति से जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने अवगत कराया। उसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य के चारों धामों में हर साल श्रद्वालुओं की संख्या बढ़ रही है। तीर्थयात्रियों की यात्रा सुगम हो, इसके लिए सरकार संकल्पबद्ध है। कहा कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बदरीनाथ धाम में भी तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए ढांचागत विकास कार्य किए जा रहे है। आगे कहते है कि स्थानीय लोगों के सहयोग से बदरीनाथ धाम में विकास कार्य किए जाएंगे। 

पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत धाम का हो रहा विकास
उन्होंने आगे बताया कि मास्टर प्लान के तहत स्ट्रीट स्कैपिंग, क्यू मैनेजमेंट, मंदिर एवं घाट सौंदर्यीकरण, तालाबों का सौंदर्यीकरण, बद्रीश वन, पार्किंग फैसिलिटी, सड़क एवं रिवर फ्रंट डेवलपमेंट आदि निर्माण कार्य चरणबद्ध ढंग से किए जाएंगे और बदरीनाथ मंदिर के चारों ओर श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। सीएम धामी ने इस दौरान यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम की तर्ज को भी विकसित करने के लिए मास्टर प्लान के तहत चरणबद्ध तरीके से बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है। 

उत्तराखंड: हल्द्वानी में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे युवाओं ने अग्निपथ योजना का किया विरोध, पुलिस ने चलाए डंडे

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का बड़ा ऐलान, दुर्घटना की स्थिति में हर भक्त को देगी एक लाख रुपए का बीमा

बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे थल सेना के चीफ मनोज पांडे, बाबा के दरबार में चढ़ाया इतने किलो का घंटा

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule