
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में सिक्योरिटी एजेंसी में काम करने वाली लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। युवती को दूसरी जगह पर नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको पहले बेहोश किया। उसके बाद युवती को दुष्कर्म किया। इसके साथ ही उसका अश्लील फोटो व वीडियो भी बना ली। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच को शुरू कर दिया है।
नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई
थाना प्रभारी सिडकुल प्रमोद उनियाल के मुताबिक क्षेत्र की एक युवती ने शिकायत देकर बताया कि एक प्राइवेट एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करती है। उसने बताया कि वह मूल रूप से नैनीताल के एक गांव की रहने वाली है। युवती का कहना है कि सिक्योरिटी गॉर्ड की नौकरी में कम रुपया मिलने के कारण वह कोटेक हेल्थ केयर किशनपुर रुड़की में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई थी। जहां पर उसकी मुलाकात सुरेंद्र कुमार से हुई।
शैक्षिक दस्तावेज लेने पहुंचा कमरे
यूपी के बरेली सताउ सुरेंद्र कुमार से हुई। युवती का आरोप है कि 22 फरवरी को सुरेंद्र ने उसे फोन करके कहा कि उसके एक कंपनी में नौकरी की बात कर ली है। उसको 24 मार्च से ड्यूटी ज्वाइन करनी है और उसे अभी युवती के शैक्षिक दस्तावेज चाहिए जिस पर वह युवती के कमरे पर पहुंच गया। आगे बताया कि वह खाने पीने का सामान भी लाया था। उसी में से उसने कोल्ड्ऱडिंक पीने को दी। उसको पीते ही युवती बेहोश हो गई। युवक ने इसका फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।
अश्लील वीडियो व फोटोग्राफ भी बनाए
युवती का आरोप है कि उसकी बेहोशी का फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो व फोटोग्राफ भी बनाए। आगे कहती है कि आरोपी सुरेंद्र उसे लगातार अब फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसके साथ ही आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया। आरोपी युवक उसे घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
उत्तराखंड सरकार के हाथ से गया रानीबाग-नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट, अब NHAI कराएगी निर्माण
उत्तराखंड में छात्रों ने फिर से दलित रसोइया का खाना खाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।