देहरादून: ऑनलाइन लूडो खेलने के बहाने अंजान व्यक्ति से बात करती थी पत्नी, गुस्साएं पति ने कर दी हत्या

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी क्योंकि ऑनलाइन लूडो खेलने के बहाने वह अंजान व्यक्ति से बात करती थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होता था।

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित पटेलनगर कोतवाली थाना क्षेत्र में मामूली बात पर पति ने अपनी ही पत्नी के साथ उठा लिया ऐसा कदम कि हर कोई हैरान है। शहर के एक शख्स ने शुक्रवार को अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उस शख्स ने रविवार की सुबह आरोपी पति ने पुलिस चौकी पहुंचकर अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी पति ने खुद गुनाह किया स्वीकार
जानकारी के अनुसार हरभजवाला आईएसबीटी के पास रहने वाला 48 वर्षीय चंगेज खान शनिवार सुबह करीब सात बजे पुलिस चौकी पहुंचा और खुद अपने गुनाह को कुबुल करते हुए बताया कि उसने अपनी पत्नी सबाना का गला घोंटकर हत्या कर दी है। जिसको सुनने के बाद पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंद्र यादव ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं एसएसआई कुंदन राम और चौकी प्रभारी ओमबीर सिंह के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए निकल पड़े।

Latest Videos

कई दिनों से चल रहा था विवाद
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम को वहां चंगेज खान की पत्नी मृत अवस्था में पड़ी मिली। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पति को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी सबाना मोबाइल पर ऑलनलाइन लूडो खेलती थी। इसके अलावा वह किसी अनजान व्यक्ति से ऑनलाइन चैट भी करती थी। इसे लेकर कई दिनों से दोनों का विवाद चल रहा था। बार-बार मना करने पर भी पत्नी ने न तो गेम खेलना छोड़ा और न ही उससे बात करनी बंद की। जिसे लेकर शबाना इसी तरह शुक्रवार रात मोबाइल पर गेम खेल रही थी। इसी को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी।

उत्तराखंड: 8 साल के बच्चे के कॉल ने हल्द्वानी के डॉक्टर के छुटाए पसीने, खुलासे ने सभी को कर दिया हैरान

खाली होते पहाड़ी गांव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बन रहे खतरा, हो रहे पलायन को लेकर मांगी गई रिपोर्ट

पर्वतीय मार्गों पर चार घंटे तक बढ़ाई गई वाहनों को चलाने की अवधि, जानें अब क्या होगा नया समय

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Iran Israel War: Hezbollah के साथ जंग का इजराइलियों में खौफ, कई लोगों ने छोड़ा देश। Netanyahu
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
खाने में सोच समझकर करें नमक का इस्तेमाल, शरीर को पहुंचाता है कई नुकसान
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड