उत्तराखंड में मंगलवार को हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा तब हुआ जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था। ऐसा बताया जा रहा है कि खराब मौसम होने की वजह से हादस में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है।
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मंगलवार को एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई। ऐसा बताया जा रहा है कि खराब मौसम होने की वजह से दर्दनाक हादसा हुआ। इस वजह से अगले आदेश तक केदारनाथ में हेली सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। अलग-अलग टीमों के द्वारा राहत और बचाव कार्य भी जारी है। मंगलवार 18 अक्टूबर को यह हादसा उस समय हुआ, जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ से वापस लौट रहा था। इससे पहले भी केदारनाथ में कई बार हेलीकॉप्टर क्रैश हो चुका है तो आइए जानते है अब तक कितने हादसे हुए हैं।
केदारनाथ त्रासदी में भी हुआ था हेलीकॉप्टर क्रैश
देवों की नगरी कहे जाने वाले उत्तराखंड में साल 2010 के केदारनाथ धाम में एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर के पंखे से कटकर एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई। उसके बाद 21 जून को एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर गरुड़चट्टी के पास पहाड़ी से टकराकर क्रैश हुआ था। फिर राज्य में केदारनाथ त्रासदी में 25 जून 2013 को हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। इस दौरान लोगों के लिए सेना का एक एमआई-17 हेलीकॉप्टर राहत और बचाव के काम में लगा था। उस वक्त गौरीकुंड और रामबाड़ा के बीच घनी पहाड़ियों में कोहरे और खराब मौसम की वजह से क्रैश हो गया। इस घटना में पायलट, कोपायलट समेत 20 जवान शहीद हो गए थे।
साल 2019 में इमरजेंसी लैंडिंग में हुआ था हादसा
वहीं 24 जुलाई 2013 को केदार घाटी में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, इसमें भी एक कोपायलट और एक इंजीनियर की मौत हो गई। तीन अप्रैल 2018 को सेना का एमआई-17 बिजली के तार से उलझकर क्रैश हो गया लेकिन इसमें सभी लोग सुरक्षित बच गए थे। 23 अगस्त 2019 को उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ, जो अराकोट के पास तिकोची इलाके में हादसे हुआ था। इसमें पायलट और को-पायलट सहित बोर्ड के लोगों को मामूली चोटें आई थी। इसके बाद 23 सितंबर 2019 को केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। उस दौरान केदारनाथ से यात्रियों को लेकर फाटा की ओर उड़ान भरते समय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसी के चलते पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी और लैंडिंग के दौरान ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। वहीं 31 मई 2022 को चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर की हैलीपैड पर लैंडिंग होनी थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से वह बेकाबू हो गया और सीधे जमीन से जा टकराया। हेलीकॉप्टर जैसे ही जमीन पर टकराता है, लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग इधर-उधर भागने लगते है पर किसी को कोई हानि नहीं पहुंची थी।
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत 7 की मौत, SDRF और NDRF की टीमें रेस्क्यू में जुटी