उत्तराखंड: पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर मिला मजदूर का शव, परिजनों ने युवक पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड के हल्द्वानी के मंगलपड़ाव पुलिस चौकी के पास मजदूर की हत्या से सनसनी फैल गई। मजदूर को युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद उसकी ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

देहरादून: उत्तराखंड के हल्द्वानी के मंगलपड़ाव में दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में मजदूर की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। इस मामले पर मजूदर की बहन ने पुलिस को बताया कि उसके भाई को रात में एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी हत्यारे की तलाश शुरू कर दी है। हल्द्वानी के मंगलपड़ाव पुलिस चौकी के पास मजदूर की हत्या से सनसनी फैल गई। 

मजदूर बहन के साथ निकला था घूमने
राज्य के आंबेडकर नगर यानी गांधीनगर निवासी पुताई का काम करने वाला दीपक सागर पुत्र स्व. राजेंद्र सागर शनिवार रात घूमने के लिए निकला था। इस दौरान उसकी बहन सुषमा भी उसके साथ थी। दोनों भाई बहन साथ में घूमने निकले थे। इसी बीच एक युवक ने मंगलपड़ाव पुलिस चौकी के पास उसके सामने ही एक युवक को जान से मारने की धमकी दी थी। यह बात मृतक की बहन ने पुलिस को बताई। जिसके बाद पुलिस ने जांच करने शुरू कर दी।

Latest Videos

भाई के घर न लौटने पर बहन ने किया फोन
युवक की धमकी के बाद बहन अपने भाई को दूसरी जगह ले गई। लेकिन कुछ समय के बाद बहन को भाई ने घर भेज दिया और वह घर चली गई। भाई के काफी देर तक घर न लौटने पर बहन ने भाई को रात 11:30 बजे कॉल किया तो वह पॉल कांप्लेक्स के पास था। लेकिन सुबह पुलिस ने सूचना दी कि उसके भाई की मौत हो गई है। परिवार के लोगों ने मोर्चरी में जाकर देखा तो भाई को ईंट-पत्थर से मारा गया था। आशंका है कि नशे के चक्कर में यह वारदात हुई है। 

पुलिस ने खंगाले आसपास के सारे सीसीटीवी 
वहीं इस मामले में मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि दीपक घायल अवस्था में चौकी से कुछ दूरी पर पड़ा था। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहन ने युवक पर आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। जिसके बाद पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है। उन्होंने कहा कि मृतक दीपक की बहन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खाली होते पहाड़ी गांव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बन रहे खतरा, हो रहे पलायन को लेकर मांगी गई रिपोर्ट

पर्वतीय मार्गों पर चार घंटे तक बढ़ाई गई वाहनों को चलाने की अवधि, जानें अब क्या होगा नया समय

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December