धन सिंह रावत के पोस्ट पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उठाए सवाल, कहा- संविधान की धज्जियां नहीं उड़ा सकते

Published : Apr 24, 2022, 04:41 PM IST
धन सिंह रावत के पोस्ट पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उठाए सवाल, कहा- संविधान की धज्जियां नहीं उड़ा सकते

सार

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बैठक को लेकर अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है। जिस पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि  इन पदाधिकारियों ने मंत्री के रूप में शपथ नहीं ली है इसलिए यह मंत्रिपरिषद का हिस्सा नहीं हैं। 

देहरादून: उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की फेसबुक पोस्ट पर सवाल उठते नजर आ रहे है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपनी प्रतिक्रिया मंत्री धन रावत सिंह के फेसबुक पोस्ट पर जताई है। उन्होंने कहा कि इन पदाधिकारियों ने मंत्री के रूप में शपथ नहीं ली है। इसलिए यह मंत्रिपरिषद का हिस्सा नहीं हैं। 

नेता प्रतिपक्ष यशपाल वर्मा का कहना है कि जब पदाधिकारियों ने मंत्री के रूप में शपथ नहीं ली तो मंत्रिपरिषद का हिस्सा नहीं है। साथ ही प्रदेश कार्यालय में मंत्रीपरिषद की बैठक कैसे हो सकती है। आर्य ने कहा कि मंत्री जी भारत के संविधान के आर्टिकल 163 और 164 में राज्य सरकारों के मंत्रिपरिषद के संबंध में स्पष्ट रूप से लिखा है।

मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट बैठक में थे शामिल
दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के फेसबुक पोस्ट पर नेता प्रपिपक्ष यशपाल आर्य ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री धन सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और पदाधिकारियों ने मंत्री परिषद की बैठक में भाग लिया। इन पदाधिकारियों में उत्तराखंड प्रभारी और सह प्रभारी भी हैं। जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड कैबिनेट सहित बैठक में शामिल थे।

नेता प्रतिपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर कसा तंज
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के फेसबुक पोस्ट पर नेता प्रपिपक्ष यशपाल आर्य ने तंज कसते हुए कहा कि ये आजकल जो भाजपा करे वहीं संविधान है वाला समय आ गया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल ने कहा कि आप सभी ने भारत के संविधान में वर्णित पद और गोपनीयता की शपथ ली है उसका मान रख लीजिए।

मुख्यमंत्री से बैठक पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग
राज्य के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सहित आप सभी मंत्रीगण सामुदायिक उत्तरदायित्व के सिद्धांत से बंधे हुए है। आप  सबके के लिए व्यक्तिगत रूप से कोई भी आदरणीय या पूज्यनीय हो सकता है। लेकिन आप खुले आम घोषणा के साथ संविधान की धज्जियां नहीं उड़ा सकते। यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री से इस बैठक पर स्थिति स्पष्ट करने की भी मांग की है। 

उत्तराखंड के देहरादून में रिश्तों का सौदा, बुआ ने 15 साल की भतीजी को लगा दिया दांव पर

चारधाम यात्रा 2022 के लिए एक लाख से अधिक यात्रियों ने कराया पंजीकरण, किए गए खास इंतजाम

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, उत्पादों की मांग बढ़ाने से लेकर पलायन रोकने तक में मिलेगी सफलता

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा