धन सिंह रावत के पोस्ट पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने उठाए सवाल, कहा- संविधान की धज्जियां नहीं उड़ा सकते

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बैठक को लेकर अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी है। जिस पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि  इन पदाधिकारियों ने मंत्री के रूप में शपथ नहीं ली है इसलिए यह मंत्रिपरिषद का हिस्सा नहीं हैं। 

देहरादून: उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत की फेसबुक पोस्ट पर सवाल उठते नजर आ रहे है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपनी प्रतिक्रिया मंत्री धन रावत सिंह के फेसबुक पोस्ट पर जताई है। उन्होंने कहा कि इन पदाधिकारियों ने मंत्री के रूप में शपथ नहीं ली है। इसलिए यह मंत्रिपरिषद का हिस्सा नहीं हैं। 

नेता प्रतिपक्ष यशपाल वर्मा का कहना है कि जब पदाधिकारियों ने मंत्री के रूप में शपथ नहीं ली तो मंत्रिपरिषद का हिस्सा नहीं है। साथ ही प्रदेश कार्यालय में मंत्रीपरिषद की बैठक कैसे हो सकती है। आर्य ने कहा कि मंत्री जी भारत के संविधान के आर्टिकल 163 और 164 में राज्य सरकारों के मंत्रिपरिषद के संबंध में स्पष्ट रूप से लिखा है।

Latest Videos

मुख्यमंत्री सहित कैबिनेट बैठक में थे शामिल
दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के फेसबुक पोस्ट पर नेता प्रपिपक्ष यशपाल आर्य ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मंत्री धन सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष और पदाधिकारियों ने मंत्री परिषद की बैठक में भाग लिया। इन पदाधिकारियों में उत्तराखंड प्रभारी और सह प्रभारी भी हैं। जो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड कैबिनेट सहित बैठक में शामिल थे।

नेता प्रतिपक्ष ने भारतीय जनता पार्टी पर कसा तंज
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के फेसबुक पोस्ट पर नेता प्रपिपक्ष यशपाल आर्य ने तंज कसते हुए कहा कि ये आजकल जो भाजपा करे वहीं संविधान है वाला समय आ गया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल ने कहा कि आप सभी ने भारत के संविधान में वर्णित पद और गोपनीयता की शपथ ली है उसका मान रख लीजिए।

मुख्यमंत्री से बैठक पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग
राज्य के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री सहित आप सभी मंत्रीगण सामुदायिक उत्तरदायित्व के सिद्धांत से बंधे हुए है। आप  सबके के लिए व्यक्तिगत रूप से कोई भी आदरणीय या पूज्यनीय हो सकता है। लेकिन आप खुले आम घोषणा के साथ संविधान की धज्जियां नहीं उड़ा सकते। यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री से इस बैठक पर स्थिति स्पष्ट करने की भी मांग की है। 

उत्तराखंड के देहरादून में रिश्तों का सौदा, बुआ ने 15 साल की भतीजी को लगा दिया दांव पर

चारधाम यात्रा 2022 के लिए एक लाख से अधिक यात्रियों ने कराया पंजीकरण, किए गए खास इंतजाम

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, उत्पादों की मांग बढ़ाने से लेकर पलायन रोकने तक में मिलेगी सफलता

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी