उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, उत्पादों की मांग बढ़ाने से लेकर पलायन रोकने तक में मिलेगी सफलता

उत्तराखंड में जैविक उत्पादों के संरक्षण और उन्हें पहचान दिलाने के लिए बड़े प्रयास की शुरुआत की गई है। कृषि मंत्री गणेश जोशी की ओर से दिए गए प्रस्ताव के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जीआई बोर्ड बनाने की घोषणा की है। 

देहरादून: उत्तराखंड में क्षेत्र विशेष में उत्पादित पारंपरिक और जैविक उत्पादों के संरक्षण और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए राज्य भौगोलिक संकेत बोर्ड बनाया जाएगा। देश में यह पहला बोर्ड होगा। कृषि मंत्री गणेश जोशी की ओर से दिए गए प्रस्ताव के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जीआई बोर्ड बनाने की घोषणा की है। इसके बाद स्थानीय उत्पादों को भी कानूनी संरक्षण प्राप्त होगा। 

जैविक उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए नई पहल
उत्तराखंड के जैविक उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए यह सरकार की ओर से की गई नई पहल है। उत्पादित विभिन्न जैविक उत्पादों की एक किट उत्तराखंड जैविक उत्पाद परिषद की ओर से तैयार की गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी और कृषि मंत्री गणेश जोशी ने इस किट का अनावरण किया। 

Latest Videos

उत्पादों की पहचान के साथ बढ़ेगी मांग
इस दौरान वहां कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मंत्री गणेश जोशी ने जीआई (ज्योग्राफिकल इंडिकेटर) बोर्ड के गठन का प्रस्ताव रखा। इसके बाद मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बोर्ड बनाने को लेकर घोषणा की। जाहिरतौर पर उत्तराखंड के जैविक उत्पादकों को पहचान दिलाने से स्थानीय पारंपरिक उत्पादों की मांग भी बढ़ेगी। यह बोर्ड जीआई पंजीकरण कराने के साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इन उत्पादों की मांग और विशेषताओं का अध्ययन करते हुए संभावित उत्पादों की पहचान भी करेगा। कृषि मंत्री गणेश जोशी के अनुसार जीआई बोर्ड के गठन से बड़े पैमाने पर स्थानीय उत्पादकों को रोजगार प्रोत्साहन मिलेगा। इससे पलायन रोकने में भी काफी हद तक सफलता मिल जाएगा।

हरियाणा की तर्ज पर खिलाड़ियों के लिए उत्तराखंड शुरू करने जा रहा है ये खास छात्रवृत्ति, जानिए किसे मिलेगा फायदा

उत्तराखंड: सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितने लोगों ने किया सफर

देहरादून: पत्नी वियोग में युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बात

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा