कॉर्बेट में बाघ के पास वाहन ले जाकर नियम तोड़ना पड़ा भारी, 7 जिप्सियों पर लगाया गया बैन

बाघ को देखने के लिए पर्यटक काफी दूर दूर से आथे हैं। ऐसे में कुछ जिप्सी संचालकों द्वारा नियम तोड़ने का मामला सामने आया। जिसके बाद कुछ जिप्सियों को सात दिनों के लिए बैन कर दिया गया है। जिप्सी पास में खड़ी करने पर कई बार बाघ आक्रामक हो जाते हैं। 

Gaurav Shukla | Published : May 14, 2022 10:24 AM IST / Updated: May 14 2022, 04:29 PM IST

रामनगर: कार्बेट पार्क में जिप्सी चालकर सफारी के नियमों का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं। पर्यटकों को बाघ के नजदीक ले जाने समेत जिप्सी खड़ी करने तक कई उल्लंघन सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में पर्यटकों को बाघ के नजदीक ले जाने और एक ही जगह पर जिप्सियां खड़ी करने वाले सात जिप्सी संचालकों के खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। अगले आदेश तक इन जिप्सियों पर कार्बेट पार्क के भीतर प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है। जिसके बाद यह जिप्सियां नए आदेश जारी होने तक अंदर एंट्री नहीं पा पाएंगी। 

बाघ के पास ले जाकर खड़ी करते थे जिप्सी
गौरतलब है कि कार्बेट पार्क में सफारी के दौरान राष्ट्री बाघ संरक्षण प्राधिकरण दिल्ली की ओर से दिशा निर्देश तय किए गए हैं। इसके तहत पर्यटक दूर से ही बाघ को देख सकते हैं। उनके नजदीक जिप्सी ले जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन फिर भी जिप्सी संचालकों की मनमानी वहां पर देखने को मिलती रहती है। इसी कड़ी में वह बाघ के नजदीक ले जाकर जिप्सी को खड़ा कर देते हैं। इसके चलते कई बार बाघ के आक्रामक होने का खतरा भी बना रहता है। बाघ के नजदीक जिप्सियों के खड़े होने की तस्वीरें कई बार इंटरनेट पर सामने आ चुकी हैं। जिसके बाद यह कार्रवाई सामने आई है। 

Latest Videos

नियम तोड़ने पर लगाया गया बैन
पार्क के वार्डन आर के तिवारी के द्वारा जानकारी दी गई कि कार्बेट के ढिकाना पर्यटन जोन में सफारी के दौरान नियम तोड़ने पर 7 जिप्सियों पर एक सप्ताह के लिए बैन लगाया गया है। फिलहाल इस समय तक यह जिप्सियां कार्बेट पार्क के भीतर नहीं जा सकेंगी। यह कार्रवाई जिप्सी चालकों की मनमानी के बाद की गई है। 

ऋषिकेश-नीलकंठ रोपवे को मिली हरी झंडी, बोर्ड ने मुहर लगाकर किया यात्रियों का सफर आसान

3 चाबियों से खुलते है बद्रीनाथ धाम के कपाट, मंदिर में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले ये काम करते हैं पुजारी

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में भीड़ ने तोड़ा रिकॉर्ड, कपाट खुलते ही तय लिमिट से अधिक पहुंचे श्रद्धालु

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts