बड़े वाहनों से मसूरी आने वालों के लिए चलेगी नई सर्विस, पर्यटकों को मास्क पहनने के साथ मानने पड़ेंगे ये नियम

पर्यटन सीजन को देखते हुए डीआईजी ने नगरपालिका सभागार में होटल एसोसिएशन, टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। पर्यटकों के सीजन को देखते हुए बड़े वाहनों से मसूरी आने वालों के लिए नई सर्विस चलेगी। 

मसूरी: उत्तराखंड में पर्यटन के सीजन को देखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है। इस सीजन को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी जन्मजेय खंडूड़ी ने नगरपालिका सभागार में होटल एसोसिएशन, टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही यातायात व्यवस्था पर लोगों के सुझाव लेने के साथ ही सीजन में पुलिस की यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई।

इस बैठ में फैसला लिया गया है कि बड़े वाहनों से मसूरी आने वाले पर्यटक अब सीधे होटल नहीं जा सकेंगे। उनको अपनी बसों और टेंपो ट्रेवलर को किंग्रेग स्थित बहुमंजिला पार्किंग में खड़ा करना होगा। उसके बाद यहां से शटल सर्विस के जरिए उन्हें होटल तक पहुंचाया जाएगा। राज्य में इसकी व्यवस्था पुलिस, टैक्सी एसोसिएशन और होटल एसोसिएशन मिलकर करेंगे।

Latest Videos

डीएम को पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा
पर्यटकों को इसके लिए प्रति सवारी 50 रुपए देने होंगे। इसके अलावा जो बसें मसूरी होकर कैंपटी फॉल जाएंगी उन्हें वाया विकासनगर लौटना होगा। बसों को वापसी में मसूरी नहीं आने दिया जाएगा। एसएसपी जन्मजेय खंडूड़ी ने बताया कि इसके लिए संबंधित जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराया जाएगा।

निगरानी के लिए सादी वर्दी में पुलिस होगी तैनात
एसएसपी ने यह भी बताया कि माल रोड शाम पांच बजे से रात दस बजे तक जीरो जोन रहेगा यानी इस दौरान कोई भी वाहन नहीं चलेंगे। बेवजह रिक्शा भी नहीं चलेंगे। इन नियमों का अगर किसी ने भी उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे कहते है कि कैमल बैक रोड के स्थानीय लोगों की शिकायत पर वहां निगरानी के लिए स्पेशल पिकेट लगाई जाएगी। वहां पर सादी वर्दी में पुलिस तैनात रहेगी। अगर कोई किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करते या नशे की हालत में मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

होटल की बुकिंग होने पर जाने दिया जाएगा मसूरी
डीआईजी/एसएसपी जन्मजेय खंडूड़ी ने कहा कि वीकेंड में होटल की बुकिंग होने पर ही दोपहिया वाहन चालकों को मसूरी आने दिया जाएगा। जिनकी बुकिंग नहीं होगी उन्हें कुठाल गेट पर ही रोका जाएगा। जिसकी चेंकिग होती रहेगी। सीजन में लालटिब्बा और चार दुकान क्षेत्र में सिर्फ मसूरी में पंजीकृत वाहन जा सकेंगे। पर्यटकों के वाहनों को इन क्षेत्रों में नहीं जाने दिया जाएगा। 

दोपहिया वाहन सवार अगर बिना हेलमेट के पकड़े गए तो कार्रवाई की जाएगी। बिना मास्क वालों के चालान किए जाएंगे। पुलिस फोर्स की कमी पर उन्होंने कहा कि मसूरी और ऋषिकेश में वीकेंड पर लगातार अतिरिक्त फोर्स तैनात की जा रही है। 

लेकिन पर्यटन सीजन को देखते हुए अलग-अलग थानों से फोर्स को मई से जून के लिए मसूरी भेजा जाएगा। इस बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, एसडीएम नरेश चंद्र दुर्गापाल, शहर कोतवाल गिरीश चंद्र शर्मा, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, रजत अग्रवाल,  सीओ पल्लवी त्यागी,  टैक्सी-मैक्सी यूनियन के अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार और हुकुम सिंह रावत आदि मौजूद थे।  

बिना मास्क पर लगेगा 500 व 100 रुपए का जुर्माना 
कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी को देखते हुए शहर में मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क पकड़े जाने पर 500 रुपए से लेकर 1000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है। एसडीएम एसडीएम ने कहा कि मसूरी में बढ़ी संख्या में बाहर से पर्यटक आते हैं। इसको देखते हुए निगरानी बढ़ाने की जरूरत है। शहर में कोरोना की सैंपलिंग बढ़ाई जा रही है। घर से बाहर निकलते ही मास्क पहनने की सख्त हिदायत दी गई। मास्क न लगाने पर जुर्माना लगेगा। 

कोरोना का टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा
साथ ही बताया कि शहर में 12 वर्ष से अधिक आयु वाले बच्चों का तेजी से टीका लगाया जा रहा है। 60 साल से अधिक आयु वालों को बूस्टर डोज अस्पताल में लगाई जा रही है। 60 साल से कम उम्र के लोगों को गांधी चौक पर एक प्राइवेट अस्पताल में मामूली शुल्क में बूस्टर डोज लग रही है। बैठक में डॉक्टर प्रदीप राणा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आभास सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद थे।

केदारनाथ यात्रा: सीएम पुष्कर धामी ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, समस्याओं को दूर करने के दिए खास निर्देश

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, उत्पादों की मांग बढ़ाने से लेकर पलायन रोकने तक में मिलेगी सफलता

उत्तराखंड: सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितने लोगों ने किया सफर

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी