उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कई पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, जानिए क्या होगी योग्यता

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कई पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 27 जून तक ही आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें योग्यता और परीक्षा का सिलेबस भी बताया गया है।  हिंदी व अंग्रेजी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2022 7:26 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती निकालते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके साथ ही आयोग ने परीक्षा का सिलेबस भी जारी कर दिया है। राज्य लोक सेवा आयोग ने परिवहन विभाग में संभागीय निरीक्षक के आठ पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शूरू हो चुकी है। इसका नोटिफिकेशन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिया है। इसके मुताबिक संभागीय निरीक्षक प्राविधिक के आठ पदों के लिए यह भर्ती होगी। 

तीन साल का डिप्लोमा होना है आवश्यक
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से परिवहन विभाग में संभागीय निरीक्षक के लिए जारी नोटिफिकेशन में केवल वो ही युवा आवेदन कर सकते हैं जो कि 10वीं साइंस से पास हो। इसके साथ ही उनके पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग का तीन साल का डिप्लोमा होना आवश्यक है। इच्छुक आवेदक 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने नोटिफिकेशन के साथ ही भर्ती परीक्षा का सिलेबस भी जारी किया है।

Latest Videos

अनुवादक के पदों पर भी भर्ती
परिवहन विभाग में संभागीय निरीक्षक के अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने महाधिवक्ता कार्यालय नैनीताल में ट्रांसलेटर के दो पदों के लिए भी भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए भी 27 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए भी केवल वो ही युवा आवेदन कर सकते हैं, जो अंग्रेजी और हिंदी विषयों के साथ ग्रेजुएट हों। हिंदी व अंग्रेजी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इसके अलावा उनके पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए।

भर्ती प्रक्रिया में योग्यता भी बताई गई 
बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्ती निकाल कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। भर्ती में पदों की संख्या तो कम है लेकिन आवेदन कर तैयारी की जा सकती है। जिसके बाद पेपर पास होने के बाद सीधे सरकारी नौकरी मिलने के पूरे आसार है। सभी पदों की योग्यता भी बताई गई है इसलिए केवल वहीं अभ्यार्थी आवेदन करें। इन सभी भर्तियों के आवेदन की आखिरी तारीख 27 जून है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

हरिद्वार में गंगा दशहरा पर्व पर स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, घाटों पर ड्रोन से की जा रही निगरानी

गंगा दशहरा स्नान पर्व को लेकर अलर्ट मोड पर आया प्रशासन, हरिद्वार में तीन दिन भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut