हैवानियत की सारी हदें हुई पार, अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ पिता सालों तक करता रहा दुष्कर्म, इस तरह खुली पोल

Published : Jul 14, 2022, 03:58 PM ISTUpdated : Jul 14, 2022, 05:15 PM IST
हैवानियत की सारी हदें हुई पार, अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ पिता सालों तक करता रहा दुष्कर्म, इस तरह खुली पोल

सार

उत्तराखंड के रुड़की जिले में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ही अपनी नाबालिग बेटी को दो साल तक हवस का शिकार बनाया। इतना ही नहीं किसी से बताने पर मारने की धमकी देता। नाबालिग लड़की ने अपनी मां और प्रधानाध्यपक से इस वारदात को लेकर बताया। 

रुड़की: देश समेत राज्य में जिस प्रकार दुष्कर्म के मामले बढ़ रहे है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐसी घटनाएं आने वाले समय भी कम होने के जगह बढ़ती जाएंगी। सरकार को कोई ठोस कानून बनाना चाहिए ताकि बेटियां घर के बाहर और अंदर दोनों जगह सुरक्षित महसूस कर सकें क्योंकि आजकल तो बेटियां घर के बाहर ही नहीं घर के अंदर भी असुरक्षित हैं। इस प्रकार के मामले पहले भी आ चुके हैं जिन्होंने रिश्तों की पवित्रता को तार-तार कर दिया। ऐसा ही मामला रुड़की से सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को दो साल तक अपनी हवस का शिकार बनाया।

दो साल से पिता अपनी ही बेटी के साथ करता रहा दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार शहर के भगवानपुर क्षेत्र में नाबालिग बेटी से पिता दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने स्कूल की प्रधानाचार्य की तहरीर पर छात्रा के पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि बिहार के जिला रोहतास के थाना नटवर क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति अपनी परिवार के साथ रुड़की के भगवानपुर के एक गांव में किराए पर रहता है। यहां पर आरोपी पिता एक फैक्ट्री में टेक्नीशियन का काम करता है।

स्कूल और घर में सहमी-सहमी रहती थी नाबालिग छात्रा
पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप है कि हैवान बने पिता ने दो साल से नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करता आ रहा था। बेटी को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। अपने पिता की इन हरकतों से परेशान होकर बेटी ने अपने स्कूल प्रधानाचार्य और मां को बताई। छात्रा की बात सुनकर दोनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि वह स्कूल में भी सहमी-सहमी सी रहती थी। क्लास में अपने सहपाठियों के साथ ज्यादा बातचीत भी नहीं करती थी। वहीं मां का कहना है कि घर में भी चुपचाप रहती थी। कई बार उससे इस बाबत जानकारी ली लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। उसके बाद दोनों ही छात्रा को लेकर भगवानपुर थाने पहुंची। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर छात्रा के पिता के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो समते अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

यहां सिर्फ पति तोड़ता है लड़की की वर्जिनिटी, टेस्ट में फेल हुई तो जान से मार देते हैं कई घर वाले 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल