रुद्रप्रयाग: थाना प्रभारी के कमरे में मिला वसूली से भरी रकम का बैग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उस वीडियो में तैनात पुलिस चौकी प्रभारी के कमरे का बताया जा रहा है। उसके बाद बैग में अवैध वसूली के लाखों रुपए होने की बात कही जा रही है। 

Asianet News Hindi | Published : May 16, 2022 12:36 PM IST

रूद्रप्रयाग: उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने गौरीकुंड में तैनात चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है जबकि कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच को पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। पुलिस महकमे में इस बात को लेकर काफी चर्चा है।

घोड़ा खच्चरों से की गई अवैध वसूली
वीडियो में चौकी प्रभारी के कमरे में रखे बैग में अवैध वसूली के लाखों रुपये रखे जाने की बात कही जा रही है। वीडियो में एक व्यक्ति बता रहा है कि पांच से छह लाख रुपए की अवैध कमाई बैग में है। इतना ही नहीं बैग पर ताला लगाया हुआ है। उस वीडियो में बैग ही नहीं चौकी प्रभारी के कमरे में पानी और शराब की बोतलें दिखाई गई हैं। वीडियो में व्यक्ति का कहना है कि शराब के अवैध धंधे और घोड़ा-खच्चर संचालकों से अवैध वसूली की गई है। 

Latest Videos

बीएस रावत ने वीडियो पर दिए जांच के आदेश
चौकी प्रभारी के कमरे में अवैध धंधे और घोड़ा-खच्चर संचालकों से अवैध वसूली की बात सामने आई है। जिसपर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई कर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर और कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। इसपर पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी बीएस रावत को मामले की जांच के आदेश दिए है। वीडियो को देखते हुए चौकी प्रभारी व कांस्टेबल पर कार्रवाई की गई है। एसपी ने बताया कि वीडियो में जो बातें कही जा रही है उसके हिसाब से जांच शुरू कर दी गई है।

खाली होते पहाड़ी गांव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बन रहे खतरा, हो रहे पलायन को लेकर मांगी गई रिपोर्ट

पर्वतीय मार्गों पर चार घंटे तक बढ़ाई गई वाहनों को चलाने की अवधि, जानें अब क्या होगा नया समय

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts