उत्तराखंड में मौसम विभाग ने चारधाम समेत अनेक जिलों में बारिश या भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। इसी को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि टोल फ्री नंबर में मौसम व मार्गों की जानकारी लेकर ही आए।
देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के साथ-साथ पर्यटक भी गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए जा रहे है। वहीं राज्य में बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए पर्यटन विभाग ने तीर्थयात्रियों व पर्यटकों से रहने की अपील की है। इसके साथ ही उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) में बने कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। जिसमें मौसम व मार्गों की पूरी जानकारी मिल जाएगी। टोल फ्री नंबर 1364 या मौसम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी मौसम की जानकारी लेने के बाद ही श्रद्धालु पंजीकरण कराएं।
भारी बारिश के आसार को देखते हुए चेतावनी जारी
राज्य में शनिवार से अगल चार दिनों तक हाई अलर्ट पर है। आगमी चार दिनों के दौरान प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। मौसम विभाग ने चारधाम समेत अनेक जिलों में बारिश या भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। इतना ही नहीं राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के आसार को देखते हुए जिलों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कें बंद होने इत्यादि परेशानियों को लेकर चेतावनी जारी की है। इसी के चलते पर्यटन विभाग ने तीर्थयात्रियों व सभी पर्यटकों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
यात्रा के दौरान इन सभी सामानों को लेकर चले
पर्यटन विभाग ने यह भी कहा है कि यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्री ऊनी कपड़े, छाता, रेनकोट, वाटरप्रूफ ट्रेकिंग जूते, चलने के लिए छड़ी, टोपी, दस्ताने इत्यादि अपने साथ रखें। बता दें कि बदरीनाथ केदारनाथ समिति की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार यात्रा शुरू होने से अभी तक चारों धामों में 21.65 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ में 7.34 लाख, बदरीनाथ में 7.55 लाख, गंगोत्री में 3.84 लाख, यमुनोत्री धाम में 2.92 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ बाबा के दर्शन कर निर्माण कार्य का जायजा भी लिया था। इस बार चारधाम यात्रा करने आए श्रद्धालुओं की भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।