उत्तराखंड: भैंस चराने गए बच्चे को जिंदा निगल गया मगरमच्छ, वन विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों ने रखी बड़ी मांग

उत्तराखंड में देवहा नदी के किनारे 11 वर्षीय बेटा वीर सिंह भैंस चराने देवहा नदी किनारे गया हुआ था। इस दौरान एक भैंस नदी में घुसी तो वीर सिंह उसे बाहर निकालने के लिए नदी में कूद गया। तभी एक मगरमच्छ ने उसे पानी में गहराई तक खींच लिया।

देहरादून: उत्तराखंड के देवहा नदी किनारे एक हादसा हो गया। मगरमच्छ के शिकार का निवाला एक बच्चा बन गया। नदी किनारे भैंस चराने गए बच्चे को मगरमच्छ ने शिकार बना लिया। बच्चे को पानी में खींच ले गया और उसे निगल लिया। आसपास मौजूद देख लोग बचाने के लिए दौड़े लेकिन बचा नहीं सके। उसके बाद गोताखोरों ने मगरमच्छ को जाल में फंसाकर बाहर निकाला। इतना ही नहीं देर शाम तक ग्रामीण बालक को मगरमच्छ के पेट से बाहर निकालने की मांग पर अड़े थे। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के आलाधिकारी, पुलिस और एसडीएम ने मगरमच्छ की मेडिकल जांच कराने का आश्वासन दिया तब ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। 

भैंस को बचाने के लिए बच्चा कूदा नदी में
रविवार शाम करीब साढ़े तीन बजे यूपी सीमा से सटे ग्राम मेहरबाननगर निवासी मीना देवी पत्नी स्व. शोभा प्रसाद का 11 वर्षीय पुत्र वीर सिंह भैंस चराने देवहा नदी किनारे गया हुआ था। अचानक भैंस देवहा नदी में घुस गई। वीर सिंह उसे बाहर निकालने के लिए नदी में कूद गया। इसी दौरान मगरमच्छ ने वीर सिंह पर हमला कर उसे पानी की गहराई तक खींच ले गया। ऐसा बताया जा रहा है कि मगरमच्छ वीर सिंह को जिंदा निगल गया। आसपास काम कर रहे लोगों ने चीखपुकार सुनकर दौड़े लेकिन तब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते मगरमच्छ पानी में गहराई की ओर चला गया। घटना की सूचना पर बच्चे की माता के साथ कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। 

Latest Videos

मगरमच्छ के पेट से बाहर निकाला जाए बच्चा
सूचना पर पहुंची खटीमा वन विभाग के प्रशिक्षु आईएफएस डी नायक वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल व अन्य वन कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। तभी ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाले गए मगरमच्छ के पेट से बालक को बाहर निकालने की मांग शुरू कर दी। इसे लेकर  ग्रामीणों की पुलिस से घंटों बहस हुई। खटीमा कोतवाल नरेश चौहान ने लोगों से बातचीत कर मगरमच्छ का मेडिकल परीक्षण कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग राजी हुए। बालक के पिता की मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी है। मीना मजदूरी करके परिवार चलाती हैं। वीर सिंह का एक बड़ा भाई दीपांशु आयु (18), दो बहनें सीमा (15) व अंजलि (14) हैं। घटना से गांव में शोक का माहौल है। 

धामी सरकार अब सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को देगी दोगुना मुआवजा, जानिए फैसले की पीछे का कारण

रुड़की में चलती कार में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार, नशे की हालत में मां-बेटी से किया था दुष्कर्म

उत्तराखंड में चलती कार में मां और 6 साल की मासूम के साथ गैंगरेप, दोनों को सड़क पर फेंका

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?