
लखनऊ: आईएएस डॉ रामविलास यादव के कई ठिकानों पर उत्तराखंड विजिलेंस की ओर से छापेमारी जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके पुरनिया स्थित दिलकश विहार रानी कोठी सीतापुर रोड लखनऊ, गुड़म्बा कुर्सी रोड स्थित जनता विद्यालय में यह छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। इसी के साथ कई अन्य जनपदों में उनके ठिकानों पर छापेमारी जारी है। इसमें गाजीपुर जिला, गाजियाबाद में भी छापेमारी चल रही है। डॉ रामविलास यादव के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमार मिश्रा के द्वारा शिकायत की गई थी। जिसके मामले में उत्तराखंड विजिलेंस की ओर से यह एक्शन सामने आ रहा है।
उत्तराखंड ग्राम विकास विभाग में हैं कार्यरत
गौरतलब है कि रामविलास पूर्व में सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण और एडिशन डायरेक्टर मंडी परिषद रह चुके हैं। हालांकि वह वर्तमान में ग्राम विकास विभाग उत्तराखंड में सचिव के पद पर कार्यरत हैं। इस बीच उनके खिलाफ सामाजिक कार्यक्रता हेमंत कुमार मिश्र के द्वारा की गई शिकायत पर उत्तराखंड विजिलेंस की ओर से जांच शुरू की गई। जांच की ही कड़ी में यह छापेमारी की कार्रवाई हो रही है। एक साथ कई ठिकानों पर जारी छापेमारी के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है। हालांकि जिस तरह से टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की है उसके बाद यह कार्रवाई देर तक चलने का भी आसार है।
एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी
आइएएस रामविलास यादव 2019 में यूपी से उत्तराखंड आए थे। यहां शासन की ओर से उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए थे। रिपोर्टस के अनुसार विजिलेंस टीम ने आईएएस रामविलास को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद जब उनका पक्ष जानने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई तो उसे भी गुमराह करने का प्रयास किया गया। इसके बाद अब मामले में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की यह बात निकलकर सामने आ रही है।
काशी धर्म परिषद के संत आज करेंगे बैठक, जुमे की नमाज के बाद हुई पत्थरबाजी को लेकर प्रस्ताव होगा पारित
जुमे की नमाज के बाद हुए पथराव को लेकर सीएम योगी की सख्ती, अब तक 136 उपद्रवी हुए गिरफ्तार
यूपी में जुमे की नमाज के बाद बिगड़े हालात, कहीं पत्थर और बम तो कहीं पुलिस की गाड़ी में लगाई आग
सहारनपुर से आईं बवाल की तस्वीरें, पथराव के बावजूद अधिकारी बोले- ऑल इज वेल
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।