उत्तराखंड: भक्तों का इंतजार हुआ खत्म, राज्य के इन तीर्थस्थलों को मिली रोपवे की हरी झंडी

उत्तराखंड में केदारनाथ में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों ने एक महीने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। तो वहीं दूसरी ओर अब हेमकुंड और केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है। हेली सेवा के बाद अब रोपवे शुरू हो जाने से यहां यात्रियों को बड़ी सहूलियत हो सकेगी। 

देहरादून: उत्तराखंड में आने वाले तीर्थयात्रियों का इंतजार खत्म हो गया है। उन सभी श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है जो राज्य में केदारनाथ और सिखों के तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे आए है। दोनों स्थानों के लिए दो महत्वपूर्ण रोपवे प्रोजेक्टों को हरी झंडी मिल गई है। यह फैसला उत्तराखंड वाइल्डलाइफ बोर्ड की एक बैठक बोर्ड के चेयरमैन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में हुई चर्चा के बाद करीब 21 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। ऐसा कहा जा रहा है कि हाई अल्टिट्यूड वाले इन तीर्थस्थलों पर हेलीकॉप्टर सेवा के बाद रोपवे सेवा मिलने से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी।

तीर्थयात्रियों को पर्यटन कारोबार से जोड़ने का हुआ फैसला
उत्तराखंड वाइल्डलाइफ बोर्ड की बैठक में तीर्थयात्रियों को पर्यटन कारोबार से जोड़ने की वजह से यह फैसला लिया गया है। बैठक में जो 21 प्रस्ताव रख गए है, उनमें से तीन तीर्थयात्रियों के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराने के सिलसिले में थे। इनमें से केदारनाथ, हेमकुंड साहिब में रोपवे प्रोजक्ट को हरी झंडी मिली। तो वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में 49 किलोमीटर की रिंग रोड के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। यह रिंग रोड राजाजी टाइगर रिजर्व को छूते हुए बनाए जाने की बात हुई। इस पर अधिकारियों का मानना है कि तीर्थ नगरी में वाहनों के लोड को कम किया जा सकेगा और लोगों को भारी ट्रैफिक जामों से निजात मिल सकेगा।

Latest Videos

गौरीकुंड से केदारनाथ तक 18 किमी  तक चलना पड़ता पैदल
बोर्ड ने रुद्रप्रयाग जिले में सोनप्रयाग से केदारनाथ को जोड़ने वाले 13 किलोमीटर लंबे रोपवे पर चर्चा के बाद इसे मंजूरी दे दी है। यहां पर श्रद्धालुओं के पास दो विकल्प होते हैं। गौरीकुंड से केदारनाथ तक 18 किमी के पैदल ट्रेक से तीर्थ तक पहुंच सकते हैं या फिर हेलीकॉप्टर सेवा के जरिए। लेकिन अब यहां एक और विकल्प उपलब्ध हो सकेगा। बोर्ड की बैठक में केदारनाथ पुहंचने के लिए रामबाड़ा और गरुड़चट्टी के बीच छह किलोमीटर के नए ट्रक को मंजूरी दी है। इसके अलावा काफी लंबे समय से हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे की मांग की जा रही थी, जिसे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। 

Yoga Day 2022: उत्तराखंड में योग डे को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, सीएम ने ऋषिकेश में किया योग

उत्तराखंड: बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाकर इतने बच्चों को कराया मुक्त, 16 प्रतिष्ठानों के खिलाफ दर्ज FIR

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी