प्रेमी के साथ इस हाल में मिली महिला, घर से बाहर बुलाकर पति ने दिया ऐसी हरकत को अंजाम

Published : Apr 28, 2022, 02:14 PM IST
प्रेमी के साथ इस हाल में मिली महिला, घर से बाहर बुलाकर पति ने दिया ऐसी हरकत को अंजाम

सार

अवैध संबंधों के शक में महिला की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध थे। उनसे पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देखा था। इससे गुस्साए आरोपी ने पत्नी की हत्या की।

देहरादून: उत्तराखंड के जिले नैनीताल में कालाढूंगी कस्बे में एक ऐसी वारदात हुई है जिसे देखकर सभी अंचभित है। कालाढूंगी में अवैध संबंधों के शक में पति ने योजना बनाकर मंगलवार की रात पत्नी की हत्या कर दी। पति ने पत्नी को बात करने के लिए घर से बाहर बुलाया था लेकिन वहां झगड़ा होने पर दुपट्टे से गला कसकर उसे मार डाला। कालाढूंगी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

आरोपी ने बैलपड़ाव स्थित लूनिया खत्ता वन क्षेत्र निवासी आमना पुत्री रुस्तम अली का शव बुधवार को घर से करीब 30 मीटर की दूरी पर मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आमना की हत्या की तहरीर उसके दादा गुलाम नवी ने दी जिसपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

अवैध संबंध की वजह से पत्नी से हुई नफरत
दरअसल बुधवार की देर शाम को इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि लूनिया खत्ता वन क्षेत्र में शव मिलने के बाद पुलिस की प्राथमिक जांच से पता चला कि आमना की गला कसकर हत्या की गई है। पुलिस ने छानबीन के बाद आमना के पति रियासत अली को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसका निकाह आमना से हुआ था। लेकिन गौना नहीं होने की वजह से दोनों अलग-अलग रहते थे। 

आरोपी आगे कहता है कि छह महीने पहले धान की पुराल इकट्ठा करने वह यहां आया था। इसी दौरान उसको पता चला कि उसकी पत्नी का संबंध उसके ताऊ के लड़के के साथ चल रहा है। इतना ही नहीं एक दिन दोनों को रंगे हाथों भी पकड़ा था। इसी वजह से पत्नी से नफरत हो गई थी। 

आमना के पति ने बताया कि मंगलवार की रात उसने अपने मोबाइल से उसको व्हाट्सएप मैसेज कर बातचीत करने के लिए बाहर बुलाया था। जब वह आई तो उसके अवैध संबंध के बारे में पूछ तो इस पर वह उससे झगड़ा करने लगी। गुस्से में पत्नी के दुपट्टे से ही उसका गला कसरकर उसे मार डाला। उसकी मौत के बाद उसने शव को उठाकर घर के पीछे रखी पराल के ढेर के पास रख दिया। इसके बाद बिस्तर में जाकर सो गया। 

मृतक के परिजनों के साथ शव को गया था देखने
काफी समय बाद जब आमना नहीं मिली तो उसकी मम्मी की नजर पराल के पास गई और कहने लगी कि आमना को कुछ हो गया है। आमना को मौत के घाट उतारने पर अपने मामा हनीफ और मामी के साथ आरोपी रियासत पराल के पास पत्नी आमना के शव को देखने भी गया था। लेकिन उसने एहसास नहीं होने दिया कि उसने पत्नी को मार डाला है। आरोपी रियासत ने पत्नी के फोन से हुई बातचीत के फोन से डिलीट कर दिया। यह पूरा अपराध कबूलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत के समक्ष पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

मोबाइल के मैसेज के बारे में पूछते ही सुलझी गुत्थी
थानाध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी रियासत ने अपने और पत्नी के मोबाइल से सारे मैसेज डिलीट कर दिए थे। इसी के बारे में जब उससे पूछा गया तो वह सकपका गया। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो आरोपी ने कुछ देर में ही अपना गुनाह कुबूल लिया। हत्या की गुत्थी सुलझाने में उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक विजय कुमार, लखविंदर सिंह चंद्रप्रकाश, जगदीश पांडे साथ थे। तो वहीं एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

केदारनाथ यात्रा: सीएम पुष्कर धामी ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, समस्याओं को दूर करने के दिए खास निर्देश

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, उत्पादों की मांग बढ़ाने से लेकर पलायन रोकने तक में मिलेगी सफलता

उत्तराखंड: सुरकंडा देवी मंदिर में रोपवे सेवा की हुई शुरुआत, जानिए पहले दिन कितने लोगों ने किया सफर

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए