
लखनऊ: आलमबाग मेट्रो स्टेसन पर लिफ्ट में नाबालिग छात्रा से एक अधेड़ ने गंदी हरकत की। जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुला तो छात्रा किसी तरह से वहां से भागी और बहन को जाकर मामले की जानकारी दी। इसके बाद बहन ने आरपो को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया हालांकि वह असफल रही और आरोपी भाग गया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ आलमबाग थाने में केस दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हुसैनगंज इलाके से सामने आई घटना
पीड़िता के पिता के अनुसार उनकी बेटी हुसैनगंज इलाके में एक निजी स्कूल की छात्रा है। बच्ची रोजाना मेट्रो से आती-जाती है। आलमबाग मेट्रो स्टेशन पर बच्ची की बड़ी बहन उसे आकर ले जाती है। मंगलावर को भी वह हमेशा की तरह मेट्रो स्टेशन से वापस लौट रही थी। हालांकि इसी बीच लिफ्ट में एक 40-45 साल का व्यक्ति घुस गया।
लिफ्ट का दरवाजा खुलते ही भागी मासूम
लिफ्ट का दरवाजा बंद होते ही अधेड़ ने छेड़खानी शुरू कर दी। मामले को लेकर बच्ची चिल्लाई लेकिन कुछ कर नहीं पाई। इसके बाद जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुला तो वह दौड़कर भागी और बहन के पास आकर पूरी घटना बताई। बहन ने वहां आरोपी को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन वह फरार हो गया। मामले की जानकारी बच्ची के पिता को लगने पर उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
घटना के बाद से स्कूल जाने से डर रही बच्ची
मासूम के परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से बच्ची स्कूल जाने से भी डर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी की फोटो दिखाकर इलाके में उसकी खोजबीन की जा रही है। लिफ्ट में कैमरा न होने की वजह से आरोपी ने फायदा उठाया और इस हरकत को अंजाम दिया।
केसरिया ट्राइसाइकिल लेकर बेधड़क डीएम के ऑफिस में पहुंचा शख्स, अंदाज को देख सभी रह गए हैरान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।