सार

यूपी के मेरठ से बीजेपी नेता और इंस्पेक्टर की बीच नोंकझोंक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यहां हाशिमपुरा में देवी जागरण की अनुमति को लेकर यह नोंकझोंक हो रही है। इसी के साथ एक कॉल रिकॉर्डिंग भी जमकर वायरल हो रही है। 

मेरठ: देवी के जागरण की अनुमति नहीं देने पर भाजपा नेता दीपक शर्मा और इंस्पेक्टर सिविल लाइन रमेश चंद्र शर्मा के बीच तीखी नोंकझोंक का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह नोंकझोंक फोन कॉल पर हुई। हालांकि इससे पहले एक वीडियो और वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इंस्पेक्टर जागरण वाली जगह पर पहुंचे हुए बताए जा रहे हैं। जहां भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि जागरण तो होगा, ताकत हो तो रोक लेना। इससे पहले इंस्पेक्टर भी यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि जागरण तो यहां नहीं ही होगा। 

नाराज हुए बीजेपी नेता

आपको बता दें कि भाजपा नेता दीपक शर्मा इंस्पेक्टर सिविल लाइन रमेश चंद्र शर्मा को कॉल पर हाशिमपुरा में जागरण की अनुमति देने के लिए कह रहे थे। इंस्पेक्टर ने यहां कहा कि रमजान के बाद में पिछले साल की अनुमति लेकर भेज देना। इसके बाद ही बीजेपी नेता नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि उसी दिन जागरण होगा। यह कोई नहीं परंपरा नहीं है। पहले से यहां जागरण होता चला आया है।

 

इंस्पेक्टर बोले दंगा नहीं होने दूंगा

इसके बाद इंस्पेक्टर ने कहा कि वह शहर में दंगा नहीं होने देंगे। वहीं दूसरी ओर ओर शाम को 6 बजे बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा ने इंस्पेक्टर से कहा कि जागरण तय तारीख पर ही होगा। अगर रोक सकते हो तो रोक लेना। कमल दत्त शर्मा और इंस्पेक्टर के बीच नोंकझोक का वीडियो भी वायरल हो रहा। 

इंस्पेक्टर बोले नियमों का होगा पालन

मामले को लेकर इंस्पेक्टर की ओर से बताया गया कि यह जागरण परंपरागत नहीं है। शासन की ओर से निर्देशित किया गया है कि बिना अनुमति के कोई भी आयोजन न करवाया जाए। लिहाजा शासन और प्रशासन के आदेशों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। 

आजम खान को लेकर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, मुलाकात को लेकर दिया बड़ा बयान

अमेठी में महिला दरोगा की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश यादव, बोले- जातिगत भेदभाव का शिकार हो गई बेटी

क्या विधायक शहजिल भी सपा से हुए असंतुष्ट? उठे सवाल- आखिर क्यों नहीं मिले अखिलेश की भेजी टीम से