उत्तराखंड के चंपावत में पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी, बोले- इस बार चंपावत रचेगा इतिहास

Published : May 28, 2022, 01:12 PM IST
उत्तराखंड के चंपावत में पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी, बोले- इस बार चंपावत रचेगा इतिहास

सार

उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में एक रैली को संबोधित किया।

उत्तराखंड :  उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार जोर शोर से हो रहा है। बीजेपी  ने यहां सीएम पुष्कर सिंह धामी  को अपना उम्मीदवार बनाया है. शुक्रवार को यहां प्रचार करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ चंपावत में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। अपनी रैली के दौरान पुष्कर सिंह धामी को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर जूबानी हमले किए है।

क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, "उत्तराखंड का जनपद चंपावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है. जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है. लेकिन चंपावत के लोग इस बार 'मुख्यमंत्री' का चुनाव करने जा रहे हैं. उत्तराखंड का विकास केवल बीजेपी कर सकती है. बीजेपी ने जो कहा है, किया है. जो कहेंगे, वह करेंगे. उत्तराखंड राज्य में पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने विकास का एक मॉडल दिया है. उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हों, इसलिए बीजेपी और पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा जरूरी हैं।"

अपनी जन्मभूमि को लेकर क्या बोले योगी
सीएम योगी ने कहा कि जब मैं यहां बचपन में पढ़ाई करता था, तो यहां कुछ नही था, लेकिन अब विकास की एक नई उंचाई को दूवभूमि उत्तराखंड छू रहा है।

पीएम मोदी की सीएम योगी ने की तारीफ
सीएम ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में कोविड टीकाकरण शुरू हुआ तो विपक्षी दलों ने मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था कि पहाड़ों पर हर गांव तक वैक्सीन पहुंच ही नहीं सकती. लेकिन डबल इंजन की बीजेपी सरकार के साथ उत्तराखंड वासियों ने उन्हें करारा जवाब दिया।" बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को वोटिंग होगी, जबकि 3 जून को चुनाव का परिणाम आना है। इस चुनाव में बीजेपी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग में एसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली, जानिए आगे क्या हुआ

प्रेमी के तिलक समारोह में पहुंची गर्भवती प्रेमिका, रिश्तेदारों के सामने खोली पोल

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द