उत्तराखंड के चंपावत में पुष्कर सिंह धामी के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी, बोले- इस बार चंपावत रचेगा इतिहास

उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में एक रैली को संबोधित किया।

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2022 7:42 AM IST

उत्तराखंड :  उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार जोर शोर से हो रहा है। बीजेपी  ने यहां सीएम पुष्कर सिंह धामी  को अपना उम्मीदवार बनाया है. शुक्रवार को यहां प्रचार करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ चंपावत में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं। अपनी रैली के दौरान पुष्कर सिंह धामी को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने विपक्ष पर जमकर जूबानी हमले किए है।

क्या बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, "उत्तराखंड का जनपद चंपावत 31 मई को एक इतिहास बनाने जा रहा है. जनता सांसद, विधायक, प्रधान आदि जन-प्रतिनिधियों को चुनती है. लेकिन चंपावत के लोग इस बार 'मुख्यमंत्री' का चुनाव करने जा रहे हैं. उत्तराखंड का विकास केवल बीजेपी कर सकती है. बीजेपी ने जो कहा है, किया है. जो कहेंगे, वह करेंगे. उत्तराखंड राज्य में पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने विकास का एक मॉडल दिया है. उत्तराखंड वासियों के सपने पूरे हों, इसलिए बीजेपी और पुष्कर सिंह धामी जैसे युवा जरूरी हैं।"

अपनी जन्मभूमि को लेकर क्या बोले योगी
सीएम योगी ने कहा कि जब मैं यहां बचपन में पढ़ाई करता था, तो यहां कुछ नही था, लेकिन अब विकास की एक नई उंचाई को दूवभूमि उत्तराखंड छू रहा है।

पीएम मोदी की सीएम योगी ने की तारीफ
सीएम ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में कोविड टीकाकरण शुरू हुआ तो विपक्षी दलों ने मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था कि पहाड़ों पर हर गांव तक वैक्सीन पहुंच ही नहीं सकती. लेकिन डबल इंजन की बीजेपी सरकार के साथ उत्तराखंड वासियों ने उन्हें करारा जवाब दिया।" बता दें कि चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को वोटिंग होगी, जबकि 3 जून को चुनाव का परिणाम आना है। इस चुनाव में बीजेपी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग में एसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली, जानिए आगे क्या हुआ

प्रेमी के तिलक समारोह में पहुंची गर्भवती प्रेमिका, रिश्तेदारों के सामने खोली पोल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता