Special Report: बीएचयू के 36 छात्रों ने पक्षियों के जल के लिए निकाला अनोखा उपाय, देखिए खास रिपोर्ट

राज्य में गर्मी का कहर जारी है इसलिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों ने पक्षियों को पानी देने के लिए एक अनोखा उपाय निकाला है। इस उपाय को करने के लिए सभी छात्र कक्षाओं को खत्म करने के बाद इसको पूरा करते है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 29, 2022 12:23 PM IST

अनुज तिवारी 
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है। राज्य में कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तापमान बढ़ रहा है। इसी कड़ी में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भी तेज धूप के चलते प्रचंड गर्मी का कहर जारी हैं। गर्मी में मनुष्य के साथ- साथ पशु पक्षियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। 

विश्वविद्यालय के छात्रों का पक्षियों के लिए अनोखा प्रयास
पक्षियों के गर्मी से राहत मिल सके इसको लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्पेशल 36 की टीम ने नारियल डाब से तैयार एक विशेष पात्र को कैंपस स्थित पेड़ों पर लगा रही हैं। छात्रों द्वारा इस पहल से पक्षियों को गर्मी से राहत मिल सकेंगी।

250 पेड़ों पर छात्रों ने पक्षियों के लिए लगया विशेष पात्र
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा कैंपस के पेड़ों पर नारियल डाब से तैयार पात्र को अब तक छात्रों ने 250 पेड़ों पर ये विशेष पात्र लगाया हैं और छात्रों का लक्ष्य है कि एक हजार पेड़ों पर ये व्यवस्था हो सकें। 

कक्षा खत्म होने के बाद कैंपेस में रुककर करते काम
विश्वविद्यालय के छात्रों का अनोखा प्रयास सभी को हैरान करने वाला होगा क्योंकि कक्षा खत्म होने के बाद छात्र ये कार्य कैंपस में करते हैं। ये छात्र दुकानों पर फेंके हुए नारियल डाब को इकट्ठा करते हैं फिर उन डाब की सफाई के बाद उसमे रस्सी की डोरी लगाते है और फिर विश्वविद्यालय कैम्सप में स्थित पेड़ो पर पक्षियों के प्यास बुझाने के लिए इसे लगाते है।

कक्षाओं को खत्म कर विशेष पात्रों में भरते है पानी
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कृषि विज्ञान संस्थान के छात्र अभिषेक ने बताया कि हर रोज छात्रों की टोली क्लासेस खत्म होने के बाद पेड़ो पर लगे इस विशेष पात्र में पानी भरने जाते है। क्योंकि इसको लगाने से पक्षियों को आराम हो गया है और आराम से इससे पानी पी पा रहे है। 

प्रोफेसर और छात्रों से सुबह-शाम पानी भरने के लेते मदद 
कृषि विज्ञान संस्थान ने यह भी बताया कि इसके अलावा जिस भी संकाय में हम लोग ये पात्र लगाते है वहां के स्टूडेंट्स और प्रोफेसर को भी हमलोग इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास कर रहे है। हम लोग बस उनसे इतना ही सहयोग लेते है कि वो इस पात्र में सुबह और शाम पानी भर दें। 

सड़क पर नमाज पढ़ने के विरोध में हुआ हंगामा, सरकार और धर्मगुरुओं के फैसले को भी किया नजरअंदाज

अलीगढ़: कोर्ट ने एक साथ इतने लोगों को सुनाई फांसी की सजा, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

सिर्फ 3 दिन में एकाउंट में आएगा पैसा...रिटायरमेंट कर्मचारियों को योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

Share this article
click me!