बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासनिक अमला मुस्तैद, खाद्य सामग्री से लेकर चिकित्सीय सुविधा हो रही मुहैया

Published : Aug 31, 2022, 10:21 AM IST
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासनिक अमला मुस्तैद, खाद्य सामग्री से लेकर चिकित्सीय सुविधा हो रही मुहैया

सार

यूपी की विश्वनाथ नगरी काशी में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासनिक अमला मुस्तैद हो गया है। लोगों को खाद्य सामग्री के साथ-साथ चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही प्राशसन को बाढ़ की तैयारियों को लेकर निर्देश दे दिए थे।

अनुज तिवारी
वाराणसी:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद हो गए हैं। अधिकारी बाढ़ से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के साथ बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री संग शिविरों में शिफ्ट कर रहे हैं। वहीं एनडीआरएफ की टीम भी बचाव व राहत कार्यों में जुटी है। इलाकों में बीमारी न फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 40 टीमें मुस्तैद कर रखी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ आने से पहले ही बनारस के प्रशासनिक अधिकारियों से इससे निपटने के निर्देश दिये थे। ऐसे में अधिकारी इसको लेकर पहले से ही मुस्तैद थे। 

कंट्रोल रूम के जारी किए गए नंबर  
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ और उसकी परेशानियों से पहले ही अगाह कर दिया था। ऐसे में शहर में 20 बाढ़ राहत शिविर बनाए गए। इसमें बाढ़ पीड़ितों को शरण दी गई है। राहत एवं बचाव के लिए 58 नावें लगाई गई हैं। बाढ़ से निपटने के लिए 19 राहत चौकी स्थापित की गईं हैं, जो दिन-रात निगरानी कर रही हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से शहर और गांव के इलाकों में पैनी नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम में आने वाली समस्याओं पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बाढ़ कंट्रोल रूम आपदा प्रबंधन के लिए 0542 -2508550, 9140037137, एनडीएरएफ 8004931410 जारी किया है। वाराणसी नगरीय क्षेत्र के 20 वार्ड, ग्राम /वार्ड 136 हैं जिसमें 116 ग्राम बाढ़ से प्रभावित हैं। कुल प्रभावित जनसंख्या 31588 है, जिसे फौरी तौर पर हर मदद प्रशासन पहुंचा रहा  है। 

पीड़ितों को हर संभव मदद दी जा रही 
जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जो अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित कर रहे हैं। बाढ़ पीडितों को खाने पीने की सामग्री के साथ बाढ़ राहत किट, जिसमें सूखी सामग्री भी शामिल है। इसके अलावा मेडिकल टीम बीमार हो रहे लोगों का उपचार करने के साथ ओआरएस व क्लोरीन टैबलेट वितरित कर रही है। राहत शिविरों में पशु चिकित्साधिकारी भी तैनात किये गये हैं। प्रशासन इनके चारे का भी प्रबंध कर रहा है।

बरेली: शराब कारोबारी ने दुबई में लहराया पाकिस्तानी झंडा, फोटो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन ने उठाया बड़ा कदम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त