बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासनिक अमला मुस्तैद, खाद्य सामग्री से लेकर चिकित्सीय सुविधा हो रही मुहैया

यूपी की विश्वनाथ नगरी काशी में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए प्रशासनिक अमला मुस्तैद हो गया है। लोगों को खाद्य सामग्री के साथ-साथ चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही प्राशसन को बाढ़ की तैयारियों को लेकर निर्देश दे दिए थे।

अनुज तिवारी
वाराणसी:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाढ़ पीड़ितों को राहत देने के निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद हो गए हैं। अधिकारी बाढ़ से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करने के साथ बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री संग शिविरों में शिफ्ट कर रहे हैं। वहीं एनडीआरएफ की टीम भी बचाव व राहत कार्यों में जुटी है। इलाकों में बीमारी न फैले इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 40 टीमें मुस्तैद कर रखी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ आने से पहले ही बनारस के प्रशासनिक अधिकारियों से इससे निपटने के निर्देश दिये थे। ऐसे में अधिकारी इसको लेकर पहले से ही मुस्तैद थे। 

कंट्रोल रूम के जारी किए गए नंबर  
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बाढ़ और उसकी परेशानियों से पहले ही अगाह कर दिया था। ऐसे में शहर में 20 बाढ़ राहत शिविर बनाए गए। इसमें बाढ़ पीड़ितों को शरण दी गई है। राहत एवं बचाव के लिए 58 नावें लगाई गई हैं। बाढ़ से निपटने के लिए 19 राहत चौकी स्थापित की गईं हैं, जो दिन-रात निगरानी कर रही हैं। बाढ़ नियंत्रण कक्ष से शहर और गांव के इलाकों में पैनी नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम में आने वाली समस्याओं पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बाढ़ कंट्रोल रूम आपदा प्रबंधन के लिए 0542 -2508550, 9140037137, एनडीएरएफ 8004931410 जारी किया है। वाराणसी नगरीय क्षेत्र के 20 वार्ड, ग्राम /वार्ड 136 हैं जिसमें 116 ग्राम बाढ़ से प्रभावित हैं। कुल प्रभावित जनसंख्या 31588 है, जिसे फौरी तौर पर हर मदद प्रशासन पहुंचा रहा  है। 

Latest Videos

पीड़ितों को हर संभव मदद दी जा रही 
जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ राहत के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जो अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित कर रहे हैं। बाढ़ पीडितों को खाने पीने की सामग्री के साथ बाढ़ राहत किट, जिसमें सूखी सामग्री भी शामिल है। इसके अलावा मेडिकल टीम बीमार हो रहे लोगों का उपचार करने के साथ ओआरएस व क्लोरीन टैबलेट वितरित कर रही है। राहत शिविरों में पशु चिकित्साधिकारी भी तैनात किये गये हैं। प्रशासन इनके चारे का भी प्रबंध कर रहा है।

बरेली: शराब कारोबारी ने दुबई में लहराया पाकिस्तानी झंडा, फोटो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन ने उठाया बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal