यूपी के जिले वाराणसी में शादीशुदा प्रेमिका और प्रेमी ने एक साथ जहर खाकर जान दे दी। दोनों ने एक साथ जहर खाया और फिर अपने-अपने घर वापस आ गए। उसके बाद घरवालों ने बिना पुलिस को बताए अंतिम संस्कार कर दिया।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में शादीशुदा प्रेमिका और उसके प्रेमी ने जहर खाकर जान दे दी। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों पड़ोसी होने के साथ-साथ एक दूसरे से प्यार करते थे। मगर कामयाबी नहीं मिलने की वजह से उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया है। दोनों के घरवालों ने पुलिस को बिना बताए ही अंतिम संस्कार कर दिया। इस वारदात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। रविवार की सुबह पुलिस गांव पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर रही है। मृतक युवक और युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देने के साथ ही किसी तरह की कार्रवाई करने के लिए मना कर दिया है।
13 दिसंबर को युवती की कहीं और हो गई थी शादी
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के कपसेठी थाना के अर्जुनपुर गांव का है। यहां के निवासी पारस पटेल और सुरेश पटेल पड़ोसी हैं। पारस की बेटी राधिका देवी (20) पड़ोसी सुरेश पटेल के बेटे आकाश पटेल (22) से प्रेम करती थी। मगर इसी बीच 13 दिसंबर को राधिका की शादी मिर्जामुराद थाना के अदमा गांव निवासी युवक के साथ हो गई। राधिका करीब एक हफ्ते तक ससुराल रही और फिर मायके वापस आ गई। युवती की शादी से आकाश के साथ-साथ वह खुद भी खुश नहीं थी।
जहर खाने के बाद दोनों अपने घर आ गए थे वापस
ऐसा बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात आकाश ने राधिका को घरके पास ही बुलाया। इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया और फिर अपने-अपने घर वापस आ गए। जहर खाने की वजह से रविवार की सुबह दोनों की तबीयत बहुत खराब हो गई। जब तक घरवाले अस्पताल लाते लेकिन उससे पहले ही दोनों की जिंदगी समाप्त हो चुकी थी। दोनों के परिजनों ने उनका शव लेकर अंतिम संस्कार कर दिया। युवक और युवती के द्वारा जहर खाने की सूचना उनके घरवालों ने पुलिस को नहीं दी बल्कि गांव वालों ने दी।
कानूनी प्रक्रिया करने के बाद लिया जाएगा आगे का फैसला
सूचना के बाद पुहंची पुलिस ने घरवालों से पूछताछ की। वहीं दूसरी ओर कार्यवाहक थानाध्यक्ष अरविंद यादव के साथ फोर्स लेकर ACP राजातालाब अंजनी कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस युवक और युवती के परिजनों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई के संबंध में आगे का फैसला लिया जाएगा। फिलहाल दोनों की मौत के बाद से घरवालों में सन्नाटा पसरा हुआ है।