वाराणसी: तुलसी घाट पर फिर हुआ हादसा, युवक की डूबने से हुई मौत, चेतावनी बोर्ड को नजरअंदाज कर रहे लोग

वाराणसी में तुलसी घाट पर आए दिन डूबने की घटनाएं सामने आ रही है। एक बार फिर यहां हादसा हो गया। गंगा में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। लगातार डूबने की आ रही खबर के बाद नगर निगम ने चेतावनी बोर्ड और लोहे की जंजीर भी लगाई। लेकिन लोग उसे नजरअंदाज कर रहे है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2022 10:34 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी के तुलसी घाट पर एक बार फिर हादसा हो गया। इस घाट में स्नान के दौरान डूबने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। तुलसी घाट पर इससे पहले भी कई हादसे हो चुके है। एक बार फिर गुरुवार की सुबह इसी घाट पर हादसा हुआ। गंगा में नहाने के दौरान एक युवक नदी में डूब गया। इस घाट में लगातार डूबने से हो रही मौते के बाद नगर निगम ने चेतावनी का बोर्ड और लोहे की जंजीर भी लगाई गई है। लेकिन लोग उसको नजरअंदाज करते है। 

मृतक के दोस्तों को स्थानीय लोगों ने बचाया
शहर के तुलसी घाट पर युवक की स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। उसके दो दोस्तों को स्थानीय मल्लाहों ने डूबने से बचा लिया। गंगा में युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस, जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तलाशी में जुटी है। जानकारी के अनुसार कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार के उल्फत बाड़ा निवासी ईशु (22) अपने दो मित्र राहुल और दिलीप के देर रात तुलसी घाट पर नहाने पहुंचा। नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से ईशु डूब गया। जबकि डूब रहे उसके दोस्तों को स्थानीय मल्लाहों ने बचा लिया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि कम उम्र के लड़के और बाहर से आने वालों को सीढ़ियों के आगे गहराई का अंदाजा नहीं होता। 

Latest Videos

घंटों तक घाट में बैठने के बाद नहाने का हुआ मन
मृतक युवक ईशु आइसक्रीम बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसका एक भाई और एक बहन है। मृतक युवक के दोस्त ने बताया कि देर रात घाट पर पहुंचे थे। घंटों तक घाट में बैठे रहे, उसके बाद  गंगा में नहाते हुए लोगों को देख कर स्नान करने के लिए उतर गए। जिसके नाद ईशु नहाते हुए गहरे पानी में डूब गया। इस हादसे की सूचना के बाद से ईशु के परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने बताया कि युवक की खोजबीन की जा रही है। 

सुलतानपुर में शव दफनाने के लिए हो रही खोदाई में निकली भगवान की प्रतिमा, पुरातत्व विभाग को दी जाएगी सूचना

लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप आए वृंदावन, इस खास चीज को खरीदने खुद ही पहुंच गए दुकान

कुशीनगर: हाईवे पर हेड कांस्टेबल को कुचलकर फरार हुए पशु तस्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol