BHU के हिंदी विभाग की इन गलतियों से वायरल हुआ नोटिस, आप भी पढ़ें

यूपी के वाराणसी जिले में स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा जारी सूचना पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आठ लाइन के लेटर में 20 शब्दों में गलतियां मिली है। इतना ही नहीं हिंदी विभाग ने इंग्लिश शब्दों का भी प्रयोग किया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 4, 2022 6:31 AM IST / Updated: Aug 04 2022, 12:03 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की विश्वनाथ नगरी काशी में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन इस बार की वजह फजीहत कराने वाली है। दरअसल बीएचयू के हिंदी विभाग द्वारा जारी एक सूचना पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद किसी को यकीन नहीं हो रहा। बीएचयू के हिंदी विभाग की ऐसी हिंदी देख हर कोई दंग रह गया। यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग द्वारा जारी सूचना पत्र में मात्राओं की इतनी गलतियां है, जिसे देखकर सामान्य हिंदी जानने वाला भी माथा पीट लेगा। इतना ही नहीं आठ लाइन के सूचना पत्र में अंग्रेजी शब्दों का भी खूब प्रयोग किया गया है।

पत्र की हेडलाइन में ही मिली गलती 
बीएचयू के हिंदी विभाग की हिंदी कितनी कमजोर है, इसका अंदाजा इस पत्र से ही लगाया जा सकता है। विभाग के द्वारा सूचना पत्र में हिंदी तक को भी सही से नहीं लिखा गया है। मात्राओं की गलतियों की शुरुआत पत्र के हेड यानी हेडलाइन से ही शुरू होती है, जहां हिंदी विभाग के लेटर हेड पर लिखा है- 'बाबु श्याम सुंदर दास पुस्तकालय', जबकि होना चाहिए बाबू श्याम सुंदर दास पुस्तकालय। हिंदी विभाग के सूचना पत्र में बाबू की जगह बाबु लिखा हुआ है।

Latest Videos

59 शब्दों में 20 शब्द मिले गलत
इतना ही नहीं पत्र में और भी कई गलतियां है। लेटर में जहां हिंदी विभाग लिखा है, वहां भी गलती है। हिंदी को 'हिंदि' लिखा हुआ है। इस सूचना पत्र  में गलतियों का अंबार लगा हुआ है. इसमें सूचित को ‘सुचित’, कोई को ‘कोइ’, कृपया को ‘क्पया’, में को ‘मे’ और किया को ‘कीया’ लिखा गया है। आठ लाइन की सूचना में कुल 59 शब्द हैं, जिनमें से 20 शब्द अंग्रेजी के हैं। हैरानी इस बात की हो रही है कि जब हिंदी विभाग के सूचना पत्र में हिंदी शब्दों की जगह अंग्रेजी के शब्दों का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। ऐसा लगता है कि जैसे हिंदी विभाग को इन इंग्लिश के शब्दों का हिंदी अनुवाद मिला ही नहीं। फिलहाल, यह सूचना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग हिंदी विभाग की ऐसी हिंदी को लेकर लगातार तंज कस रहे हैं।

PWD मुख्यालय में मिला क्लर्क का शव और कमरे में पड़ी थी शराब की बोतलें, पत्नी ने लगाए कई गंभीर आरोप

अलीगढ़: सनातन धर्म की पढ़ाई करेंगे मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र, सिलेबस को अंतिम रूप देने में जुटा प्रशासन

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024