दूल्हे के कदमचाल को देख दुल्हन की खुली तीसरी आंख, कहा- आज अगर चुप हो गई तो आने वाली जिंदगियां बर्बाद हो जाएंगी

वाराणसी में दुल्हन ने स्टेज पर ही शादी से इंकार कर दिया। दरअसल जयमाला के दौरान उसे दूल्हे और उसके दोस्तों के नशे में होने की बात पता चली। जिसके बाद ही उसने शादी से इंकार कर दिया। 

वाराणसी: जनपद के मनकैया गांव में चल रही शादी के बीच एक चौंकाने वाला मामला उस दौरान सामने आया जब दुल्हन ने स्टेज पर ही शादी से इंकार कर दिया। यह देर शाम बंगालीपुर से बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची थी। बड़े ही धूम-धाम से बारात का स्वागत सभी के द्वारा किया गया। हालांकि इस बीच अचानक क्या हो गया जो दुल्हन ने शादी से इंकार कर बारात को वापस भेज दिया। यह सब कुछ उस दौरान हुआ जब जयामाला की तैयारी चल रही थी। 

स्टेज पर आ रही थी शराब की बदबू

Latest Videos

परिजनों ने बताया कि बारात के आने के बाद सब कुछ तय समय पर हो रहा था। लेकिन जयमाला के समय दुल्हन को एहसास हुआ कि दूल्हे और उसके साथियों ने शराब पी रखी है। दुल्हन को वहां स्टेज पर शराब की बदबू आने के साथ ही इस बात का पता लगा कि दूल्हे और उसके दोस्तों ने शराब पी हुई है। जिसके बाद उसने स्टेज पर ही शादी से इंकार कर दिया। इस बीच उसके परिजनों ने भी शादी के लिए समझाने का प्रयास किया लेकिन वह राजी नहीं हुई। दुल्हन ने कहा कि अगर वह शादी के तैयार हो जाएगी तो उसकी आने वाली जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। लिहाजा उसने साफतौर पर शादी से इंकार कर दिया। यहां बंगालीपुर से रात में मनकैया गांव स्थित पटेल बस्ती में बरात आई हुई थी। 

स्टेज पर आने से पहले लड़खड़ा रहे थे दूल्हे के पैर

मामले को लेकर दुल्हन की ओऱ से जानकारी दी गई कि जब उसने दूल्हे को जयमाला के लिए स्टेज पर आते देखा तभी उसे शक हो गया था। दूल्हा स्टेज की ओर आने के दौरान लड़खड़ा रहा था। इसके बाद जैसे ही वह जयमाला के लिए स्टेज पर पास में आया तो उसके पास से आ रही बदबू का एहसास दुल्हन को हो गया। उसने तत्काल परिजनों से मामले की शिकायत करते हुए शादी से इंकार कर दिया। दुल्हन का कहना है कि उसने शराबी पति की वजह से कई जिंदगियों को बर्बाद होते देखा है और वह खुद का जीवन बर्बाद नहीं कर सकती है। इसी के चलते उनसे साफतौर पर शादी से इंकार कर दिया है। 

शादी टूटने की खबर आते ही शुरू हुआ हंगामा

वहीं जब शादी टूटने की खबर दूल्हे को लगी तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मामले में दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। जिसके बाद पूरा प्रकरण मिर्जामुराद थाना पुलिस तक भी पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों का समझौता करवाते हुए घायलों को इलाज के लिए भेजा। मामले में बारात बिना दुल्हन के ही वापस आ गई। 

कानपुर हिंसा: चंद्रेश्वर हाता वालों ने मुख्य द्वार पर लगाया बैनर, लिखा- पलायन नहीं बल्कि पराक्रम करेंगे

रामपुर में बुर्का पहनी महिलाओं को स्टेडियम से निकाला बाहर, क्रीड़ा अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट