3 दिन से घर के बाहर नहीं निकले थे पति-पत्नी, वाराणसी पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो खौफनाक सच आया सामने

यूपी के वाराणसी में घर के भीतर ही पति-पत्नी का शव पाया गया। पड़ोसियों ने दंपती के घर से न निकलने और बदबू आने पर मामले की सूचना पुलिस को दी थी। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो दोनों शव पड़े हुए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2023 7:56 AM IST

वाराणसी: घर से बदबू आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर से पति-पत्नी का शव निकाला। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों 3 दिनों से घर से बाहर नहीं निकले थे। जिसके चलते अनहोनी की आशंका में उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका है कि दोनों की मौत सर्दी के चलते हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का पता लग सकेगा।

घर का दरवाजा न खुलने और बदबू आने पर पड़ोसियों को हुआ शक 
घटना चेतगंज थाना क्षेत्र के बागबरियार सिंह इलाके से सामने आई है। 58 साल की प्रमोद श्रीवास्तव पत्नी पूनम के साथ में यहां रहते थे। दंपति के बच्चे भी नहीं थे। दोनों बड़े भाइयों की मौत पहले ही हो चुकी है। वहीं बिल्डिंग में कंस्ट्रक्शन का काम भी चल रहा था। मंगलवार को प्रमोद के साढ़ू विकास चंद्र श्रीवास्तव उनके घर पर आए हुए थे। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी गेट नहीं खुला तो वह वापस चले गए। पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों तीन दिनों से घर से बाहर नहीं आए थे। मोहल्ले के लोगों को दो दिनों से बदबू भी आ रही थी। इसी के बाद पुलिस को कॉल किया गया। दरवाजा तोड़कर अंदर पुलिस गई तो बिस्तर पर दोनों मृत पड़े हुए थे।

Latest Videos

लोगों को लगा ठंड की वजह से बाहर नहीं आ रहे दंपती 
पड़ोसियों का कहना है कि 2-3 दिनों से खूब कोहरा हो रहा था। लिहाजा सभी ने सोचा कि सर्दी के चलते ही वह लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे थे। बताया गया कि पति और पत्नी कई बीमारियों के चलते पीड़ित थे। इसी के चलते वह शारीरिक रूप से भी कमजोर थे। उनकी आर्थिक स्थित भी ठीक नहीं है। मामले को लेकर चेतंगज थाना प्रभारी के द्वारा जानकारी दी गई की मौके पर फॉरेसिंक टीम को बुला लिया गया है। मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों से जानकारी जुटा रही है। 

मथुरा में वाहन चोर को पकड़ने गई पुलिस पर हुआ पथराव, सिपाही हुआ घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh