वाराणसी: संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में लटकता मिला विवाहिता का शव, हत्या के पीछे सामने आई चौंकाने वाली वजह

वाराणसी में मंगलवार शाम पारिवारिक कलह से परेशान होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। मृतका के पिता ने ससुरालपक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार शाम 30 साल की एक युवती ने संदिग्ध परिस्थिति में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया है। विवाहिता का एक पांच साल का बेटा भी है। वहीं मृतक महिला के पिता ने ससुरालपक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। यह घटना वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव की है। युवती की शादी पांच साल पहले हुई थी। बेटे के इलाज को लेकर अक्सर ससुरालवालों से उसका विवाद होता था। जिससे परेशान महिला ने नाइनोल की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

बेटे की आखों के ऑपरेशन को लेकर होता था विवाद
मृतका रेखा के बेटे को मोतियाबिंद है और उसे दोनों आंख से दिखाई नहीं देता है। जानकारी के मुताबिक, आंख के ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों ने दो लाख का खर्चा बताया था। रेखा इसी भी हालत में अपने बेटे की आंखों का ऑपरेशन कराना चाहती थी। उसका पति सुभाष पटेल राजगीर का काम करता है। पति सुभाष पटेल भी अपने हिस्से की जमीन बेचकर बेटे की आखों का ऑपरेशन करवाना चाहता था। जमीन बेचने को लेकर सुभाष और उसके चारों भाइयों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने मिलकर उनकी बेटी की हत्या कर दी है।

Latest Videos

पिता ने ससुरालपक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
रेखा के पिता प्रदीप पटेल ने पुलिस को बताया कि जिस टीन के कमरे में ससुराल के लोग फांसी लगाने की बात कह रहे हैं। उस कमरे की ऊँचाई छः फीट है। इसके अलावा रेखा के होठ और हाथ के दोनों पंजों से खून गिरा है। फांसी लगाने पर ऐसे निशान कैसे आ सकते हैं। रेखा के गले में रस्सी का भी कोई निशान नहीं मिला है। उसके ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना देने से पहले ही शव को उतार कर जमीन पर रख दिया था। मृतका के पिता ने थाने में ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस पिता की तहरीर के आधार पर रेखा के पति सुभाष को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

वाराणसी: रक्षाबंधन पर घर नहीं आई बेटी तो परिजनों ने की तलाश, प्रेमी, गर्भपात और मौत का यह खौफनाक सच आया सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल