'स्टार ऑफ गवर्नेंस-स्कॉच अवार्ड इन म्युनिसिपल गवर्नेंस' से नवाजा गया पीएम का संसदीय क्षेत्र वाराणसी

वाराणसी को स्टार ऑफ गवर्नेंस-स्कॉच अवार्ड इन म्युनिसिपल गवर्नेंस अवार्ड से नवाजा गया है। इस बीच वहां वाराणसी स्मार्ट सिटी  के मुख्य महाप्रबंधक डॉ० डी वासुदेवन ने अवार्ड समारोह में वाराणसी का प्रतिनिधित्व किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2022 7:21 AM IST

अनुज तिवारी
वाराणसी:
किसी शहर के स्वास्थ्य का परीक्षण करना हो तो वहाँ के म्युनिस्पल कॉर्पोरशन यानी नगर निगम के कार्यो की नब्ज़ टटोलना पड़ता है। स्कॉच संस्था ने पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दिल की धड़कन नगर निगम और वाराणसी  स्मार्ट सिटी को गुड गवर्नेस के लिए  'स्टार ऑफ गवर्नेंस-स्कॉच अवार्ड इन म्युनिसिपल गवर्नेंस' अवार्ड से नवाजा है। जबकि "म्युनिसिपल रैंकिंग 2021" उत्तर प्रदेश  टॉप तीन की सूचि में शामिल हुआ है। स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ डी वासुदेवन ने दिल्ली में इस अवॉर्ड को ग्रहण किया।  स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट 2021' में राष्ट्रीय स्तर पर नगर प्रशासन श्रेणी में "म्युनिसिपल रैंकिंग 2021" जारी की गयी है। 

पूरे देश में विकास के मॉडल के तौर पर देखा जा रहा काशी 
काशी के विकास को आज पूरे देश में मॉडल के रूप में  देखा जाने लगा है ,इसमें  नगर निगम और वाराणसी स्मार्ट सिटी की अहम भूमिका मानी जाती है। आम तौर पर आम नागरिक का वास्ता हर कदम पर नगर निगम से पड़ता है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नगर निगम आम नागरिक के उम्मीदों पर खरा उतरा है।  प्रधानमंत्री  के संसदीय क्षेत्र वाराणसी  में  मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम योगी सरकार ने बखूबी निभाया है। इसका सबूत है 'स्टार ऑफ गवर्नेंस-स्कॉच अवार्ड इन म्युनिसिपल गवर्नेंस' है। 

Latest Videos

इन जगहों से अव्वल रहा वाराणसी 
'स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट 2021' में राष्ट्रीय स्तर पर नगर प्रशासन श्रेणी में "म्युनिसिपल रैंकिंग 2021" जारी की गयी है जिसमें वाराणसी नगर को प्रथम स्थान,थाने (महाराष्ट्र) एवं बिधाननगर (पश्चिम बंगाल) संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर एवं वापी(गुजरात) तथा चेन्नई (तमिलनाडु) को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। "म्युनिसिपल रैंकिंग 2021" की राज्यवार श्रेणी में देश भर में उत्तर प्रदेश टॉप थ्री लिस्ट में शामिल हैं। 

स्मार्ट सिटी मुख्य महाप्रबंधक ने किया वाराणसी का प्रतिनिधित्व 
वाराणसी को 'स्कॉच स्टेट ऑफ गवर्नेंस रिपोर्ट 2021' में राष्ट्रीय स्तर पर नगर प्रशासन श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त करने के फलस्वरूप, 'इंडिया गवर्नेंस फोरम' में वाराणसी को 'स्टार ऑफ गवर्नेंस-स्कॉच अवार्ड इन म्युनिसिपल गवर्नेंस' से सम्मानित किया गया। वाराणसी स्मार्ट सिटी  के मुख्य महाप्रबंधक डॉ० डी वासुदेवन,अवार्ड समारोह में वाराणसी का प्रतिनिधित्व किया है। 

मकान मालिक का अफसर दामाद कर रहा था छेड़छाड़, बेटे को पता लगने के बाद महिला ने उठाया बड़ा कदम

बेटी के साथ हुए अत्याचार की शिकायत लेकर थाने पहुंची मां, SHO की बात से आहत होकर महिला ने उठाया बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों