ज्ञानवापी मस्जिद मामला: धार्मिक उन्माद फैलाने वाला अब्दुल हुआ गिरफ्तार, पुलिस को 5 और अज्ञातों की है तलाश

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे को लेकर शनिवार को टीम के पहुंचने पर दूसरे समुदाय के लोग इकट्ठी हो गए और धार्मिक नारेबाजी लगाने लगे। पुलिस ने इस दौरान कर रहे नारेबाजी में से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पांच अज्ञातों की तलाश जारी है।

Pankaj Kumar | Published : May 8, 2022 2:48 AM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की काशी नगरी में जहां बीते शनिवार को सर्वे के लिए पहुंची टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा। इतना ही नहीं आरोप लगा कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से सर्वे में सहयोग नहीं किया गया। मस्जिद के गेट पर खड़े होकर कमिश्नर को अंदर जाने ही नहीं दिया। जिसकी वजह से टीम को वापस लौटना पड़ा। लेकिन वहीं पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। 

आरोपी पर कई गंभीर धाराए है लगी
ज्ञानवापी के बाहर धार्मिक उन्माद फैलान के आरोप में चंदौली के मुगलसराय क्षेत्र दुलहीपुर निवासी मोहम्मद अब्दुल सलाम को चौक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन पुलिस को अभी भी पांच अज्ञातों की तलाश है, जिनकी तलाश वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है। तलाश पूरी होने के बाद वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अब्दुल सलाम पर सेवन सीएलए सहित कई गंभीर धाराए लगाई गई है। इन सभी की पुष्टि चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र ने की। 

Latest Videos

अज्ञातों की तलाश कैमरों को जा रहा खंगाला
पुलिस के मुताबिक ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे को लेकर दूसरे दिन शनिवार को टीम के पहुंचने पर दूसरे समुदाय के लोग जमा हो गए थे। इनमें से कुछ लोग धार्मिक नारेबाजी करने लगे। इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति अब्दुल सलीम को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा आसपास के कैमरो की तलाश जारी है। जिसके आधार पर धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। अज्ञातों का पता मिलने के बाद चंदौली पुलिस से उसकी पहचान कराई जा रही है।

परिसर के बाहर अराजकता का माहौल पैदा
इतनी ही नहीं पुलिस को आश्चर्य हो रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए चंदौली से लोग आए थे। अपनी तहरीर में लिखा है कि अचानकर पांच से छह लोग आकर समाज के दूसरे धर्म के लोगों को उद्वेलित करने के लिए नारेबाजी करने लगे। जिसकी वजह से कानून व्यवस्था बिगड़ने लगी। लोगों में भय व्याप्त हो गया। सब जगह अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई। अराजकता का माहौल पैदा हो गया। एक को पकड़ा गया है बाकि की तलाश जारी है और उनको पकड़ने के लिए टीम का गठन हुआ है।

ज्ञानवापी मस्जिद मामला: दूसरे दिन नहीं हो पाया सर्वे, मुस्लिम पक्ष पर लगा सहयोग न करने का आरोप

ज्ञानवापी मस्जिद में जारी रहेगा सर्वे, कमिश्नर बदलने की अर्जी को कोर्ट ने किया खारिज

श्रृंगार गौरी व गणेश पूजन से शुरू हुआ विवाद यूं मस्जिद तक पहुंचा, पढ़ें काशी के ज्ञानवापी विवाद का पूरा मामला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh