ज्ञानवापी मस्जिद: छत पर हो रही वीडियोग्राफी, संगमरमर की दीवार रंग से पोती मिलने पर हिंदू पक्ष ने जताई नाराजगी

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का आज दूसरा दिन है। शनिवार की तरह आज भी सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है। पहले दिन 50 से 60 फीसदी सर्वे पूरा हो चुका। फिलहाल टीम छत पर वीडियोग्राफी कर रही है। वहां संगमरमर की दीवार सफेद रंग से पोती मिलने पर हिंदू पक्ष ने नाराजगी जताई है। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की काशी नगरी में ज्ञानवापी मस्जिद में दूसरे दिन का सर्वे का काम शुरू हो चुका है। वीडियोग्राफी के लिए 52 लोगों की टीम इस समय छत पर मौजूद है। इस दौरान एक संगमरमर की दीवार सफेद रंग से पोती हुई मिली जिस पर हिंदू पक्ष ने नाराजगी जताई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू पक्ष ने कहा कि आखिर उस दीवार में ऐसा क्या छिपा है जिसे पोत दिया गया। वीडियोग्राफी में आज बरामदे, छत, गुंबद, बाहरी दीवार, तालाब आदि की वीडियोग्राफी होनी है।

सिक्योरिटी को कल से गया बढ़ाया
मस्जिद की छत पर जाने के लिए पहले सीढ़ियां मंगानी पड़ी थी। दोनों पक्षों के लोग समेत एडवोकेट के साथ कमिश्नर सहित 52 लोगों की टीम की मौजूदगी में सर्वे चल रहा है। सर्वे का काम आज पूरा होने की उम्मीद है। वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि आज सुरक्षा कल के उपेक्षा बढ़ा दी गई है। सर्वे के पहले दिन परिसर के बाहर 10 लेयर की सिक्योरिटी थी। जिसे आज 12 लेयर कर दिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि सर्वे की वजह से दर्शन पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसकी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार को पहले 50 फीसदी एरिया में वीडियोग्राफी और सर्वे हुआ था।

Latest Videos

पैदल मार्च कर शांति की अपील 
वहीं दूसरी ओर गोदौलिया से गेट नंबर-4 यानी ज्ञानवापी तक पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने पैदल मार्च कर शांति की अपील की। सर्वे के दूसरे दिन भी तय समय पर जांच टीम सुबह करीब साढ़े सात बजे विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर पहुंच गई थी। कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से सर्वे चल रहा है। वादी और प्रतिवादी सहित 52 लोग सहयोग कर रहे हैं। सर्वे की रिपोर्ट गोपनीय है, इसे साझा नहीं किया जा सकता। आज सर्वे का काम पूरा हो जाएगा या नहीं। इस पर विशाल सिंह ने कहा कि देखते हैं, काम कितना हो पाता है। कोर्ट ने 17 तारीख से पहले सर्वे की कार्रवाई पूरी करने का आदेश दिया है।  

सुरक्षा की दृष्टि से 500 मीटर पर लगा बैन
गेट नंबर चार के दोनों तरफ करीब 500 मीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगने के साथ दुकानें भी बंद है। किसी भी वाहन को गोदौलिया- मैदागिन मार्ग पर नहीं जाने दिया जा रहा है। दर्शनार्थियों को गलियों के रास्ते काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा है। ज्ञानवापी के एक किलोमीटर के दायरे में करीब जगह-जगह पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं। ज्ञानवापी के 500 मीटर के दायरे में छतों पर भी सुरक्षा में जवान लगे हैं। ज्ञानवापी के पास वाले गेट से काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य