ज्ञानवापी मस्जिद: दूसरे दिन के सर्वे का काम हुआ पूरा, कल फिर होगा सर्वेक्षण, जानिए कहां हुई वीडियोग्राफी

ज्ञानवापी मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर लगातार दूसरे दिन सर्वे चल रहा है। सर्वे के दूसरे दिन मस्जिद के गुंबद, पश्चिमी दीवार का सर्वे पूरा कर लिया गया है। सर्वेक्षण के दौरान मलबा मिलने के कारण कार्य आगे नहीं हो सका। उसको साफ कराकर कल भी सर्वेक्षण किया जाएगा।  

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का दूसरे दिन का काम पूरा हो गया। रविवार यानी दूसरे दिन सर्वे टीम की ओर से परिसर के ऊपरी भाग का सर्वे कराया गया। दूसरे दिन के सर्वे का काम पूरा हो गया है लेकिन सर्वे निर्धारित समय से अधिक वक्त तक चला। ज्ञानवापी सर्वे के दूसरे दिन मस्जिद के गुंबदों और दीवारों का सर्वे हुआ। लेकिन सर्वे के दौरान अंदर कुछ मलबा मिला है जिसे साफ कराया जा रहा है। दक्षिणी और उत्तरी हिस्से के अलावा बचे हुए पश्चिमी दीवार और मस्जिद के ऊपर के हिस्सा में भी सर्वे की कार्रवाई की गई है। 

मलबा मिलने का कारण सर्वे नहीं हो सका
मस्जिद के नक्काशीदार गुबंदों सहित तीन कमरों का सर्वेक्षण किया गया है। इस दौरान परिसर के चप्पे-चप्पे की वीडियोग्राफी हुई। कागजी कार्यवाही के बाद टीम बाहर आ गई। वहीं दूसरे ओर सर्वे में क्या-क्या मिला है इसे लेकर जानकारी नहीं है। लेकिन कयासों का दौर तेज होता जा रहा है। पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखे हुए ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके। अंदर मलबा ज्यादा होने के कारण सर्वे सौ प्रतिशत पूरा नहीं हो सका। उसे साफ कराया जा रहा है जिसके बाद अब कल भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

Latest Videos

सर्वे जब तक नहीं होगा पूरा, नहीं करेंगे कुछ कमेंट
ज्ञानवापी से बाहर आए हिंदू पक्ष के एक व्यक्ति ने कहा कि कल भी सर्वे होगा। हमारा दावा आज और भी मजबूत हुआ है। वहीं दूसरे पक्ष यानी मुस्लिम पक्ष के वकील ने कहा- कुछ नहीं मिला, कुछ नहीं मिला, कुछ नहीं मिला। इतना कहते हुए वह चले गए। वाराणसी के डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि सर्वे शांतिपूर्वक माहौल में हुआ। सोमवार को भी सर्वे जारी रहेगा। उधर, वकीलों ने कहा कि सर्वे जब तक पूरा नहीं हो जाता है, इस पर कुछ कमेंट करना उचित नहीं।

परिसर के बाहर शनिवार से ज्यादा लेयर की थी सिक्योरिटी
सर्वे के पहले दिन परिसर के बाहर 10 लेयर की सिक्योरिटी थी, जिसे आज 12 लेयर की कर दिया गया। इन बातों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि दर्शन-पूजन करने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे। शनिवार की तरह आज भी सभी के मोबाइल बाहर ही जमा करवा लिए गए। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शनिवार को बताया था कि  50 से 60 फीसदी परिसर का सर्वे पूरा हो चुका है। ऐसे में आज सर्वे पूरा होने की उम्मीद थी। लेकिन अभी कल भी मस्जिद का सर्वेक्षण होगा।

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

ज्ञानवापी सर्वे: कमीशन की कार्यवाही कर रहे एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की याचिका पर 10 मई को होगी सुनवाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December