ज्ञानवापी मस्जिद: जानिए क्या थे दावे, जिस पर सर्वे में सच दिखाने का हिंदू पक्ष कर रहा है दावा

Published : May 16, 2022, 01:58 PM IST
ज्ञानवापी मस्जिद: जानिए क्या थे दावे, जिस पर सर्वे में सच दिखाने का हिंदू पक्ष कर रहा है दावा

सार

ज्ञानवापी सर्वे को लेकर एक पक्ष यह दावा कर रहा है कि जो भी उनके द्वारा कहा गया था वह सब सर्वे में दिखा दिया गया है। इसको लेकर तैयार की गई रिपोर्ट मंगलवार को कोर्ट के सामने रखी जाएगी। 

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का कार्य 16 मई सोमवार को पूरा हो गया। जिसके बाद इसकी रिपोर्ट 17 मई 2022 को कोर्ट के सामने रखी जाएगी। हालांकि सर्वे पूरा होने के साथ ही हिंदू पक्ष की ओऱ से दावा किया जा रहा है कि जो उनके द्वारा कहा गया था वह सब सर्वे के दौरान दिखाई पड़ा। जिसके बाद इन तमाम तथ्यों की वीडियोग्राफी हुई रिपोर्ट को कोर्ट के सामने रखा जाएगा। 

मामले को लेकर कोर्ट में दायर हुई याचिका
हिंदू पक्ष की ओर से किए जा रहे दावे के बाद लोगों के मन में यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर वह कौन से दावे थे जिसको लेकर हिंदू पक्ष के वकील कह रहे हैं कि उन्होंने सब कुछ सच दिखा दिया। सर्वे के दौरान एक शिवलिंग भी वहां से पाया गया है। जिसके बाद इस मामले को लेकर भी कोर्ट में एक याचिका दायर हुई। दायर याचिका में जिस स्थान पर शिवलिंग मिला है उसे संरक्षित करने के लिए कहा गया। कोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए तुरंत ही उस स्थान को सील करने का आदेश दे दिया है। इसको लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। 

हिंदू पक्ष की ओर से किए गए थे ये दावे 

  • वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में ही ज्ञानवापी मस्जिद बनी हुई है। 
  • मस्जिद को प्राचीन विश्वेश्वर मंदिर तोड़कर उसके उपर बनाया गया है। इसको लेकर 1991 में वाराणसी की लोकल कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया गया। 
  • दावा किया कि औरंगजेब ने यहां मंदिर तोड़कर उस पर मस्जिद बनवाई थी। 
  • हिन्दू पक्ष की ओर से ये दावा किया जाता है कि विवादित ढांचे के फर्श के नीचे 100 फीट ऊंचा आदि विशेश्वर का स्वयम्भू ज्योतिर्लिंग स्थापित है।
  • विवादित स्थल के भूतल में तहखाना और मस्जिद के गुम्बद के पीछे प्राचीन मंदिर की दीवार का दावा किया जाता है।
  • वादी पक्ष (हिंदू) के वकील विजय शंकर रस्तोगी के पास पूरे ज्ञानवापी परिसर का नक्शा मौजूद है, जिसमें मस्जिद के प्रवेश द्वार के बाद चारों तरफ देवी-देवताओं के मंदिरों का जिक्र है। बीच में विश्वेश्वर मंदिर है। परिसर में ही ज्ञानकूप और नंदी विराजमान हैं। 
  • मस्जिद की दीवारों पर नक्काशियों से देवी देवताओं के चित्र उकेरे गए हैं। स्कंद पुराण में भी इन बातों का वर्णन है।

'ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग वाली जगह को तत्काल सील करें', कोर्ट ने कहा- अब उस जगह कोई नहीं जाना चाहिए

ज्ञानवापी सर्वे में मस्जिद के अंदर शिवलिंग मिलने की चर्चा, हिंदू पक्ष ने कहा- बाबा मिल गए

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP विजन 2047: योगी सरकार बनाएगी यूपी के शहरों को हरित, सुरक्षित और जलवायु-अनुकूल
पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा