ज्ञानवापी मामले में आज होगी अहम सुनवाई, मुस्लिम पक्ष पेश करेगा दलील, हिंदू पक्ष ने बनाया नया ट्रस्ट

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले पर मंगलवार 12 जुलाई को अहम सुनवाई होनी है। जिसमें मुस्लिम पक्ष अपनी दलीले पेश करेगा। लेकिन सुनवाई से ठीक एक दिन पहले हिंदू पक्ष ने नया ट्रस्ट बना लिया है। जिसका नाम  श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास रखा गया है।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की बाबा विश्वनाथ नगरी काशी में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में मंगलवार 12 जुलाई को जिला जज अदालत में सुनवाई होगी। 12 जुलाई को जिला अदालत में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर मामले में मुकदमे की मेरिट अथवा सुनवाई करने या नहीं करने के मुद्दे पर सुनवाई होगी। मौजूदा समय में केस की मेरिट पर सुनवाई चल रही है। मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें पेश कर रहा है। जिला अदालत में 12 जुलाई को मुस्लिम पक्ष की पेश की गईं जब दलीलें पूरी हो जाएंगी, तब हिंदू पक्ष अपने दावे पेश करेगा।

हिंदू पक्ष के नए ट्रस्ट में ये लोग शामिल
ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई से ठीक एक दिन पहले हिंदू पक्ष ने नया ट्रस्ट का गठन किया है जो कोर्ट के मामलों की देख रेख करेगा। प्रकरण में हिंदू पक्ष की ओर से वाराणसी निवासी चार महिला वादियों ने ट्रस्ट बनाया है। इस ट्रस्ट पर कोर्ट में जारी मामले को देखने की जिम्मेदारी होगी। इस ट्रस्ट में दिल्ली निवासी राखी सिंह को छोड़कर लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास और एक अन्य महिला वादी शामिल है। इसकी पुष्टि हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रस्ट का रजिस्टेशन भी करवा लिया गया है और उद्घाटन आज शाम में किया जाएगा। जिसका नाम श्री आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास रखा गया है।

Latest Videos

न्यायिक प्रस्तुतीकरण के लिए मांगा समय
हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर मामले में पिछली सुनवाई में मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं ने जिला जज ए के विश्वेश के समक्ष मुकदमे की पोषणीयता यानी सुनवाई करने या नहीं करने के मुद्द पर बहस की। इस दौरान मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की ओर से दायर याचिका सहित मुकदमे के सभी 51 बिंदुओं को कोर्ट के समक्ष पढ़ा और न्यायिक प्रस्तुतीकरण के लिए 12 जुलाई तक का समय मांगा। इसी को अदालत ने स्वीकार कर लिया।

अमरोहा का सुहेल 11 साल बाद फिर बना सौरभ, मंदिर के पुजारी से हवन-पूजन कराकर हिंदू धर्म में की वापसी

गोरखपुर के दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे सीएम योगी, शहरवासियों को देंगे 464 करोड़ रुपए की सौगात

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल