काशी तमिल संगमम् का मां गंगा की आरती में हुआ स्वागत, कार्यक्रम में आए व्यापारियों ने PM मोदी को किया धन्यवाद

यूपी के जिले वाराणसी में काशी तमिल संगमम् का मां गंगा की आरती का स्वागत हुआ। इस कार्यक्रम में आए व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है। शहर की हर गली और चौराहों को पूरी तरह से भारतीयों के स्वागत के लिए तैयार हो चुका है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2022 5:04 AM IST

अनुज तिवारी
वाराणसी:
काशी तमिल संगमम् को लेकर काशी के हर एक गली और चौराहों को पूरी तरह से दक्षिण भारतीयों के स्वागत के लिए तैयार कर दिया गया है। वही काशी के लोग भी इस 2 राज्यों के संगम को बड़े ही उत्साह से मना रहे हैं और इस आयोजन में सम्मिलित होने और इसमें सहभागिता देने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए भी नजर आ रहे हैं। यहां होने वाले प्रतिदिन गंगा आरती में भी "काशी तमिल संगमम्" का भव्य स्वागत किया गया। दशाश्वमेध घाट पर होने वाले गंगा आरती में आज "काशी तमिल संगमम् स्वागत" को 1001 दिनों से सजाया गया तो वही अस्सी घाट पर स्थित जय मां गंगा सेवा समिति द्वारा तमिल से आने वाले पर्यटकों के लिए एक अनुवादक रखा गया है यह अनुवादक काशी की सभ्यता गंगा आरती का महत्व दक्षिण के पर्यटकों को उनकी भाषा में समझाएगा। जिससे दक्षिण से आने वाले पर्यटक आरती का आनंद अपने भाषा में ले सके और उन्हें काशी में भी अपनापन महसूस हो इन दो राज्यों के दूरी को समाप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा "एक भारत श्रेष्ठ भारत" का संकल्प काशी की धरती पर चरितार्थ होने जा रहा है। 

तमिलनाडु से आए मेहमानों को काशी में मिली खुशी प्रधानमंत्री को किया धन्यवाद 
तमिलनाडु से हस्तकला कि कलाकार रघुनाथन ने बताया कि हम लकड़ी का मूर्ति बनाते हैं। हम यहां इसे बेचने के लिए आए हैं हम इस लकड़ी के खिलौने को बड़े ही खास तरीके से बनाते हैं। उन्होंने कहा कि आज का ज़ी तमिल संगमम् बहुत ही अच्छा है काशी में हम पहली बार आ रहे हैं। या बहुत ही अच्छा आयोजन किया गया है यहां पब्लिक भी अच्छा आ रहा है और हमारा व्यापार भी बहुत अच्छे से हो रहा है इसके लिए हम प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी भारत में सभी के लिए बहुत अच्छा कर रहे हैं तमिलनाडु के लोगों के लिए तमिल संगम का आयोजन किया है। इसको लेकर हमें बहुत खुशी है। वही एक महिला व्यापारी ने बताया कि हम लोगों को आकर यहां पर बहुत खुशी हो रहा है। हमारे प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद करते हुए कहा कि हम जैसे कलाकारों को वह एक बड़ा मंच दे रहे हैं।

Latest Videos

काशी तमिल संगमम् को लेकर देश के कोने कोने में है उत्साह 
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि महाकवि भारतियार सुब्रमण्यम भारती संस्कृत और तमिल भाषा के विद्वान थे। वह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक और पत्रकार के अलावा उत्तर भारत और दक्षिण भारत के बीच एकता के पुल के समान थे। काशी-तमिल संगमम् का आयोजन एक भारत श्रेष्ठ भारत का सर्वोत्तम उदाहरण है। इस आयोजन का आयोजक कोई एक विभाग नहीं बल्कि पूरा समाज है। एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम को लेकर काशी के कोने-कोने में खुशी का माहौल है। यह आयोजन उत्तर और दक्षिण भारत के लोगों के आत्मीय संबंध को मजबूती देगा।

कानपुर: दरोगा की पत्नी की शिकायत पर महिला सिपाही सस्पेंड, कहा- शादी का बना रही थी दबाव, त्रस्त होकर दे दी जान

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
क्या इन 8 ठिकानों पर ईरान ने छिपा दिए परमाणु हथियार? Israel Iran War Update
बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा