Inside Report: इस एक जगह पर देखे जा सकेंगे वाराणसी के सभी महत्वपूर्ण स्थान, हो रही तैयारी

वाराणसी में सरकार दशाश्वमेध घाट पर वर्षों से खाली पड़े स्थान पर दशाश्वमेध भवन के रूप में मार्केट मार्केट को विकसित कर रही है। यह सभी प्रसिद्ध चीजों के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी। यहां बनारसी व्यंजन समेत शहर के खास उत्पाद भी मिलेंगे। 

Gaurav Shukla | Published : May 22, 2022 7:00 AM IST / Updated: May 22 2022, 12:31 PM IST

अनुज तिवारी
वाराणसी:
शहर को एक नज़र में एक जगह देखा जा सकता है, चाहे वह वाराणसी के अर्धचंद्र कार घाट हो या वाराणसी की आइकोनिकबिल्डिंग। वाराणसी स्मार्ट सिटी दशाश्वमेध घाट के पास बन रही दशाश्वमेध भवन में थ्री डी स्कल्पचर मैप लगाएगा। जिसके जरिए एक नजर में देख कर वाराणसी के महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। योगी सरकार दशाश्वमेध घाट पर वर्षो से पड़े ख़ाली स्थान पर दशाश्वमेध भवन (टूरिस्ट प्लाजा) के रूप मार्केट विकसित कर रही है। जहां बनारसी व्यंजन समेत शहर की ख़ास उत्पाद मिलेंगे। 

नहीं पड़ेगा भटकना, एक जगह मिलेगी जानकारी 
काशी आने वाले पर्यटक दशाश्वमेध घाट का रुख जरूर करते है। अब इन सैलानियों को शहर के प्रमुख और जरूरत के महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। घाट के पहले ही योगी सरकार ने निर्माणाधीन दशाश्वमेध भवन में थ्री-डी स्कल्पचर मैप लगाएगी। जिस पर काशी के अर्धचंद्राकार घाट,नव्य भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम, एतिहासिक बेनिया बाग़ व टाऊन हाल, मानमंदिर वेधशाला, नेपाली मंदिर, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेण्टर, नमो घाट का नमस्ते स्कल्पचर, लाइब्रेरी, ट्रॉमा सेण्टर, मारवाड़ी अस्पताल समेत वाराणसी की कई आइकोनिक इमारते होंगी। 

Latest Videos

थ्री डी मैप लगाया जाएगा
स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक डॉ डी वासुदेवन ने बताया कि दशाश्वमेध भवन में करीब 7.5 मीटर बाई 3.0 मीटर का एक थ्री डी मैप स्कल्पचर लगाया जाएगा। जिसकी ऊंचाई से लगभग 0.75 मीटर होगी। थ्री-डी स्कल्पचर मैप ब्रॉन्ज से बना होगा। उन्होंने बताया कि ये भवन काशी में आने वाले लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगा। और यहाँ थ्री डी मैप स्कल्पचर के माध्यम से एक नजर में वाराणसी के महत्वपूर्ण और ज़रूरत की जगहों के बारे में पर्यटकों को जानकारी मिल जाएगी। 28 करोड़ की लागत से दशाश्वमेध भवन का निर्माण हो रहा है। इस भवन में बनारसी पन का भी एहसास होगा। तीन मंजिल के इस व्यावसायिक भवन में बनारसी खान-पान के साथ बनारसी हेंडीक्राफ्ट व हस्तशिल्प के सभी उत्पाद खरीदने को मिलेगा।

ज्ञानवापी मामला: काशी विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत ने किया ऐलान, शिवलिंग की पूजा के लिए उठाएंगे बड़ा कदम

ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर बीएचयू के इतिहास विभाग की प्रोफेसर का बड़ा दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh