Ground Report: वाराणसी नगर निगम की खुली पोल, भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे कर्मचारी और शिकायतकर्ता

उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में मार्च के ही महीने में गर्मी का सितम जारी है। तेज धूप और प्रचंड गर्मी के साथ ही शहर के कई हिस्सों में पेयजल के किल्लत की शिकायत सामने आती रहती है। तेज गर्मी में लोग पानी की तलाश में भटकते नजर आते हैं। बनारस के कई सरकारी दफ्तरों में पेयजल के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। परंतु कार्यालय की लापरवाही से वह व्यवस्था फेल नजर आ रही है। 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में मार्च के ही महीने में गर्मी का सितम जारी है। तेज धूप और प्रचंड गर्मी के साथ ही शहर के कई हिस्सों में पेयजल के किल्लत की शिकायत सामने आती रहती है। तेज गर्मी में लोग पानी की तलाश में भटकते नजर आते हैं। बनारस के कई सरकारी दफ्तरों में पेयजल के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। परंतु कार्यालय की लापरवाही से वह व्यवस्था फेल नजर आ रही है। ताजा मामला वाराणसी के नगर निगम कार्यालय का है जहां पानी के लिए लोग भटकते नजर आए।

क्या दिखी कार्यालय में लापरवाही की तस्वीर?
एशियानेट न्यूज़ की टीम ने सिगरा स्थित नगर निगम मुख्यालय में आने वाले शिकायत कर्ताओं को पानी की तलाश में भटकते दिखे। इसकी वजह पता करने पर चला कि वहां जो काटा कूलर लगाया गया है। वह पानी देने में असमर्थ है। कार्यालय में लगे वाटर कूलर में लोग ठंडे पानी की तलाश में पहुंच तो रहे हैं लेकिन पानी उस वाटर कूलर से कोसों दूर दिखा। वहां मौजूद लोगों से वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि पानी की तलाश में आए थे लेकिन यह वाटर कूलर पानी देने में असमर्थ है।

Latest Videos

हजारों लोग आते जाते हैं इस कार्यालय में
सिगरा स्थित इस नगर निगम मुख्यालय में हर दिन हजारों लोग अपनी शिकायतें और दूसरे जरूरी कारणों से पहुंचते हैं। गर्मी के समय में सभी को पानी की आवश्यकता होती है और कार्यालय के इस लापरवाही से लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। इस पूरे मामले पर पूर्व पार्षद ने बताया कि समस्या को लेकर हम लोगों ने नगर आयुक्त को भी अवगत कराया है लेकिन गर्मी शुरुआत होने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकाला गया हैं।

जानिए क्या सफाई दी नगर आयुक्त ने 
नगर निगम कार्यालय में पेयजल की समस्या पर जब एशियानेट की टीम ने नगर आयुक्त प्रवीण सिंह से वजह जानने की कोशिश की तो नगर आयुक्त ने सफाई देते हुए कहा कि सर्दियों में वाटर कूलर का इस्तेमाल नहीं होता है। जिसके कारण वह चोक हो जाते हैं जल्द ही इसकी सफाई कराकर इसे शुरू किया जाएगा। इसके अलावा नई टेक्नोलॉजी पर आधारित वाटर कूलर यहां लगाए जाएंगे। नगर निगम मुख्यालय में बैठे नगर आयुक्त ने अपने सफाई में ठंड में उपयोग ना होने की वजह से वाटर कूलर ना चलने वाली सफाई दे दी। उन्होंने कहा कि इस पर जल्द ही काम किया जाएगा और अत्याधुनिक तकनीक वाले वाटर कूलर को यहां पर लगाया जाएगा।

Inside Story: इन देवियों के दर्शन के लिए उमड़ती है भक्तों की भीड़, पीलीभीत में स्थापित मंदिरों की पूरी कहानी

Inside Story: कानपुर के बारहदेवी मंदिर का 17 सौ वर्ष पुराना है इतिहास, दर्शन मात्र से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार