काशी को डबल नहीं ट्रिपल इंजन सरकार की है जरूरत, CM योगी बोले- UP देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा होगा केंद्र

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में कहा कि शहर के डबल नहीं बल्कि ट्रिपल इंजन सरकार की जरूरत है। इस वजह से नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत विकास के ट्रिपल इंजन मॉडल को सशक्त करेगी। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में रविवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने यहां कालभैरव मंदिर समेत बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए। मगर इससे पहले वह वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहे। सीएम योगी कहते है कि यूपी देश की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा केंद्र है। डबल इंजन की सरकार के साथ ही ट्रिपल इंजन की सरकार की जरूरत है। इसका मतलब है कि बीजेपी केंद्र, प्रदेश समेत निकाय में भी अपनी जगह बना सकें। आगे कहते है कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का विकास ट्रिपल इंजन मॉडल को सशक्त करेगी। इससे शहर के विकास को तीन गुना ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।

8 साल से नए अंदाज में देख रहे काशी को
सीएम योगी कहते है कि केंद्र और प्रदेश की सरकार के विकास कार्यक्रम को स्थानीय स्तर पर भी उसी तरह से लागू किया जा सके। वह कहते है कि हमारा सौभाग्य है कि देश की संसद में काशी का प्रतिनिधित्व दुनिया के सबसे यशस्वी नेता नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। पिछले 8 साल से काशी को एक नए रूप में हम सभी देख रहे हैं। इसी वजह से सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि भारत भी बदल रहा है। ब्रिटेन ने दो सौ वर्षों तक भारत में शासन किया। मगर आज भारत ने ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को भी पछाड़ दिया है। सीएम योगी कहते है कि काशी कल्याण की नगरी है और भगवान धनवंतरी का जन्म भी यहीं हुआ था। 

Latest Videos

एक महीने में आते है एक करोड़ श्रद्धालु
योगी आदित्यनाथ कहते है कि कोरोना काल में जब दुनिया अस्त-व्यस्त पड़ी थी तो हमारे काशी और पूर्वांचल का किसान अपने उत्पाद को इधर से उधर भेज पा रहा था। कोरोना काल में यूपी ने मॉडल पेश किया था। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी-तमिल संगमम् का उद्घाटन किया था। यहां दक्षिण भारत के सभी राज्यों के श्रद्धालु लगातार आ रहे हैं। बाबा की नगरी काशी आज स्वास्थ्य का एक बड़ा केंद्र बन कर उभरा है। यहां के हर मंदिर और हर पर्यटन केंद्र का नए सिरे से पुनर्विकास किया गया है। जिस काशी में एक साल में एक करोड़ श्रद्धालु आते थे। आज उस काशी में एक महीने में एक करोड़ श्रद्धालु आते हैं। इसके पीछे यहां का इंफ्रॉस्ट्रक्चर भी है।

5 लाख युवाओं की दी गई है सरकारी नौकरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते है कि राज्य सरकार ने पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी और एक करोड़ 61 लाख युवाओं के लिए तरह-तरह की योजनाओं के माध्यम से रोजगार का रास्ता प्रशस्त किया। काशी का सर्वांगीण विकास हुआ है। काशी के उद्यमियों, शिक्षकों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं सहित समाज के सभी प्रबुद्धजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह विकास कार्यक्रम यूं ही जारी रहेंगे। आप सभी के सहयोग से उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का केंद्र बन जाएगा। राज्य आज जल परिवहन के लिए अपनी एक अलग पहचान रखता है। इससे पहले कभी नहीं था। देश के पीएम मोदी ने काशी के साथ ही पूरे राज्य को जल परिवहन की सौगात दी, जो किसानों और उद्यमियों के लिए एक बड़ी सुविधा बना है।

दोनों के हाथ रस्सी से थे बंधे, प्रेमी जोड़े ने परिजन के लिए सुसाइड नोट छोड़ दी जान, लिखा- हमारी लाश साथ जलाना

UP रोडवेज बसों का सुखद होगा सफर, ट्रेनों की तरह हर डिपो पर सफाई के साथ दिखेंगी लग्जरी, किए जा रहे खास इंतजाम

आगरा: खूबसूरत चेहरे के पीछे इरादे निकले खतरनाक, व्यापारी को फोन कर लड़की ने होटल में बुलाकर किया ये काम

बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर एक बार फिर रोड में हुड़दंग, लड़कियों का डांस और बोनट पर रखे केक का वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara