
अनुज तिवारी
वाराणसी: कुल 8 विधानसभा क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण उत्तरी विधानसभा क्षेत्र है। धर्म की नगरी काशी में आजादी के बाद से प्रेम और भाईचारे वाली विधानसभा रही है। भारी तादाद में मुस्लिम आबादी होने के बाद भी यहां ज्यादातर भाजपा का ही परचम लहराया है।
उत्तरी विधानसभा का इतिहास
वाराणसी जिले के इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 4 लाख 4 हज़ार मतदाता हैं। वाराणसी संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले इस क्षेत्र में अब तक कांग्रेस ने अब तक 6 बार तो जनसंघ और भाजपा ने 8 बार इस सीट पर अपनी जीत दर्ज की है। सपा ने भी इस सीट पर 4 बार अपनी जीत दर्ज की है। इस विधानसभा क्षेत्र में जिले के सभी अधिकारियों के दफ्तर भी हैं। दो बार से लगातार इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के रविन्द्र जायसवाल अपनी जीत दर्ज कर रहे हैं ।
योगी मंत्रिमंडल में स्टाम्प और पंजीयन विभाग में स्वतंत्र प्रभार के मंत्री के तौर पर रविन्द्र जायसवाल की प्रतिष्ठा इस बार दांव पर लगी है। वहीं दूसरी ओर 2017 में सपा और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी अब्दुल समद अन्सारी को 30 हज़ार से ज्यादा मतों से हार का मुंह देखना पड़ा था। राहुल गांधी और अखिलेश यादव के रोड शो का अधिकांश हिस्सा इसी विधान सभा क्षेत्र से हो कर गुज़रा था, बावजूद इसके सपा- कांग्रेस गठबंधन को जीत नहीं मिली। बसपा से सुजीत मौर्य तीसरे स्थान पर रहे थे। सघन मुस्लिम आबादी वाले इस इलाके में मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण अक्सर सपा के पक्ष में होता आया है।
क्षेत्रीय समस्या
इस क्षेत्र में बिजली कटौती, वरुणा के किनारों का हर साल बाढ़ से प्रभावित होना, सड़कों की खस्ताहाल स्थिति के अलावा पीने के साफ पानी की समस्या बड़े मुद्दों के रूप में इस बार हो सकते हैं।
विधानसभा के प्रमुख जगह
उत्तरी विधानसभा शहर की मुख्य विधानसभा है जो न केवल शहरी इलाकों के साथ वरुणा के भी काफी हिस्सों को समेटे हुए है। इस विधानसभा में भरलाई, तरना, महेशपुर, भोजूबीर, भरतपुर, चुप्पेपुर शहरी, शिवपुर, इंद्रपुर, ठिठोरी महाल, सिकरौल, ताजपुर, विन्ध्यवासिनी नगर, टकटकपुर, मकबूल आलम रोड, खजूरी, हुकुलगंज, पांडेयपुर, लालपुर, पिसनहरिया, दौलतपुर, प्रेमचंदनगर, पहड़िया, रमरेपुर, हालगांव, अकथा, मवईयां, रुप्पनपुर, दानियालपुर, चकवीही, सारनाथ, परशुरामपुर, अशोक विहार कालोनी, मीरापुर बसनी, नदेसर, तेलियाबाग, कैंट, इंग्लिशियालाइन, चौकाघाट, काजीसादुल्लापुरा, रसुलपुरा, नवापुरा, अलईपुर, जगतगंज, तेलियाबाग, नाटीइमली, धूपचण्डी, चौकाघाटस कमालपुरा, सरैया, कोनिया सरैयां, लल्लापुरा और लहरतारा इलाके आते हैं। यहां 76 मतदान केंद्र हैं जिसमें 378 मतदान स्थल आते हैं ।
वाराणसी उत्तरी विधानसभा में मतदाता
वाराणसी उत्तरी विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या करीब 403325 है। इसमें 222125 पुरुष और महिला मतदाता 181162 हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।