शिवपाल यादव ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में सपरिवार लगाई हाजिरी, मंदिर प्रशासन ने भेंट की खास चीज 

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव शनिवार को बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने परिवार के साथ मत्था टेका। इसी के साथ उन्होंने समर्थकों से भी मुलाकात की।

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2022 8:34 AM IST / Updated: Jul 02 2022, 02:05 PM IST

वाराणसी: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव शनिवार को सुबह परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। इस बीच उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन के साथ ही बाबा के नव्य-भव्य धाम का अवलोकन भी किया। मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया गया। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद शिवपाल यादव के परिवार के लोग भी काफी प्रसन्न नजर आए। 

शिवपाल से मिलने पहुंचे समर्थक 
शिवपाल यादव के वहां आगमन की सूचना मिलने के साथ ही कई समर्थक भी वहां पर पहुंचे गए। इस बीच धाम के गेट नंबर चार पर उन्होंने समर्थकों से भी मुलाकात की। वह निजी दौरे पर वाराणसी पहुंचे हुए हैं। शिवपाल यादव ने ट्वीट कर काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन का जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'भजेऽहं भवानीपतिं भावगम्यं' आज सपरिवार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में #श्री_विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग का पंचामृत से अभिषेक कर पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पावन नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन कर चराचर जगत के कल्याण हेतु कामना की।'

Latest Videos

कई बड़े नेता पहुंचकर कर चुके हैं पूजा अर्चना
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान भी कई नेताओं ने काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए थे। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने वाराणसी पहुंचकर बाबा के दर पर मत्था टेका था। शिवपाल यादव ने भी यहां शनिवार को पहुंचने के बाद मत्था टेका। उन्होंने ज्योतिर्लिंग का पंचामृत से अभिषेक किया और सभी के कल्याण की कामना की। इसी के साथ वहां पर पहुंचे हुए कुछ समर्थकों से मुलाकात की भी की। शिवपाल यादव के साथ में इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहें। सभी ने वहां पर मत्था टेकने के साथ ही पूजा अर्चना भी की। 

गाजियाबाद नगर निगम ने कांवड़ यात्रा को लेकर की खास तैयारी, इस बार दिखेंगे ऐसे बदलाव

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों