शिवपाल यादव ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में सपरिवार लगाई हाजिरी, मंदिर प्रशासन ने भेंट की खास चीज 

Published : Jul 02, 2022, 02:04 PM ISTUpdated : Jul 02, 2022, 02:05 PM IST
शिवपाल यादव ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में सपरिवार लगाई हाजिरी, मंदिर प्रशासन ने भेंट की खास चीज 

सार

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव शनिवार को बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने परिवार के साथ मत्था टेका। इसी के साथ उन्होंने समर्थकों से भी मुलाकात की।

वाराणसी: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव शनिवार को सुबह परिवार के साथ वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। इस बीच उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन के साथ ही बाबा के नव्य-भव्य धाम का अवलोकन भी किया। मंदिर प्रशासन की ओर से उन्हें अंगवस्त्र, रुद्राक्ष की माला और प्रसाद भेंट किया गया। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद शिवपाल यादव के परिवार के लोग भी काफी प्रसन्न नजर आए। 

शिवपाल से मिलने पहुंचे समर्थक 
शिवपाल यादव के वहां आगमन की सूचना मिलने के साथ ही कई समर्थक भी वहां पर पहुंचे गए। इस बीच धाम के गेट नंबर चार पर उन्होंने समर्थकों से भी मुलाकात की। वह निजी दौरे पर वाराणसी पहुंचे हुए हैं। शिवपाल यादव ने ट्वीट कर काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन का जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'भजेऽहं भवानीपतिं भावगम्यं' आज सपरिवार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में #श्री_विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग का पंचामृत से अभिषेक कर पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पावन नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन कर चराचर जगत के कल्याण हेतु कामना की।'

कई बड़े नेता पहुंचकर कर चुके हैं पूजा अर्चना
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान भी कई नेताओं ने काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए थे। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने वाराणसी पहुंचकर बाबा के दर पर मत्था टेका था। शिवपाल यादव ने भी यहां शनिवार को पहुंचने के बाद मत्था टेका। उन्होंने ज्योतिर्लिंग का पंचामृत से अभिषेक किया और सभी के कल्याण की कामना की। इसी के साथ वहां पर पहुंचे हुए कुछ समर्थकों से मुलाकात की भी की। शिवपाल यादव के साथ में इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहें। सभी ने वहां पर मत्था टेकने के साथ ही पूजा अर्चना भी की। 

गाजियाबाद नगर निगम ने कांवड़ यात्रा को लेकर की खास तैयारी, इस बार दिखेंगे ऐसे बदलाव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: क्या कानपुर में आज बढ़ेगी ठंड? 23 जनवरी का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: 23 जनवरी को प्रयागराज में बढ़ेगी ठंड! जानिए संगम क्षेत्र का मौसम अपडेट