सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का मॉडल देखेंगे दक्षिण भारतीय, काशी-अयोध्या और प्रयागराज में 1 महीने तक करेंगे भ्रमण

काशी तमिल संगमम का सांस्कृतिक आयोजन को लेकर तैयारियां जोरो से हो रही है। दक्षिण भारतीय काशी, अयोध्या समेत प्रयागराज में एक महीने तक भ्रमण करेंगे। वहीं गंगा किनारे फूड कोर्ट और रविदास पार्क में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। 

अनुज तिवारी
वाराणसी:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में काशी तमिल समागम का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन पूरे 1 महीने तक चलेगाl इस कार्यक्रम में 3 हजार लोग काशी में आएंगे। काशी में आयोजित इस कार्यक्रम को उत्तर और दक्षिण के संबंधों को और मजबूत करेगा। 2024 के चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के राहुल गांधी जहां दक्षिण को साधने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी इस समागम के जरिए दक्षिण में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है और उसके लिए काशी विश्वनाथ और अयोध्या के राम मंदिर को मॉडल के तौर पर दिखाया जाएगा । 

काशी विश्वनाथ धाम और राम मंदिर के करेंगे दर्शन 
काशी में आयोजित होने वाले इस समागम काशी अयोध्या और प्रयागराज का दर्शन कराया जाएगा। काशी में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम जहां देश और विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। वही जब से दिसंबर 2021 में काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद से दक्षिण के पर्यटकों में खासा इजाफा हुआ है। वहीं अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य और वहां के भव्यता को दिखाया जायेगा । वहीं प्रयागराज संगम क्षेत्र का भी भ्रमण कराया जायेगा । यह पूरा यात्रा उत्तर भारत में विकसित हुई धार्मिक, सांस्कृतिक विरासत को दक्षिण भारतियों से परिचय कराया जायेगा। 

Latest Videos

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
इस पूरे आयोजन को भव्य रूप देने के लिए बनारस जिला प्रशासन के साथ-साथ बीजेपी के केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से भव्य बनाया जाए। जिसमें काशी और तमिल की भव्यता निकल कर सामने आए। इसको लेकर उन्होंने रविदास पार्क घाट एवं बीएचयू के अंदर कार्यक्रम स्थल एवं शहर में भी आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश दिया।

तेज प्रताप के मैनपुरी उपचुनाव में प्रत्याशी होने पर बढ़ जाएंगी अखिलेश यादव की मुश्किलें, कई नाम आ रहे सामने

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui