बिना शिनाख्त व पोस्टमार्टम कराए लावारिस शव को कर दिया दफन, वाराणसी पुलिस के कामकाज पर उठ रहे कई सवाल

यूपी के जिले वाराणसी में रविवार को लावारिस शव का पुलिस ने बिना शिनाख्त और बिना पोस्टमार्टम कराए दफन कर दिया। पुलिस के द्वारा इस कारनामे के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। साथ ही पुलिस के कामकाज के ढर्रे पर सवाल उठ रहे है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2022 12:57 PM IST

वाराणसी: अक्सर पुलिस अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आती है। इसका ताजा उदाहरण बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में देखने को मिला है। रविवार को वाराणसी कमिश्नरेट में हाल ही में शामिल हुए ग्रामीण क्षेत्र की लोहता थाने की पुलिस के कामकाज के तरीके को देखने से मिल रहा है। दरअसल यहां पुलिस ने वरुणा नदी में उतराते शव का न पोस्टमार्टम कराया और नाही शिनाख्त कराई। कफन में लिपटे शव की शिनाख्त और पोस्टमार्टम की जरूरत पुलिस ने समझी ही नहीं बल्कि उसे गड्ढा खुदवा कर दफना दिया। इसी वजह से लोहता थाने की पुलिस के द्वारा किया गया काम चर्चा का विषय बना हुआ है।

नदी किनारे गड्ढा खुदवाकर पुलिस ने दफन किया शव
रविवार को लोहता और बड़ागांव थाने के बॉर्डर पर लोहारपुर में रिंग रोड के पास वरुणा नदी में कफन में लिपटा एक शव उतराता हुआ दिखा। इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना पर बड़ागांव और लोहता थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद बड़ागांव थाने की पुलिस ने बताया कि यह घटना लोहता थाने की है। वहीं लोहता थाने की पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। उसके बाद कोइराजपुर बॉर्डर के पास नदी के किनारे ही गड्ढा खुदवा कर दफन कर दिया। पुलिस के द्वारा इस हरकत के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस कम से कम यह तो देख लेती कि शव किसी स्त्री का था या पुरुष का था और किस हालत में था। 

Latest Videos

लावारिस शव का पोस्टमार्टम और शिनाख्त है जरूरी
आपको बता दें कि लावारिस शव मिलने पर प्रावधान है कि पुलिस 72 घंटे तक उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास करेगी। अगर इन घंटों में शिनाख्त नहीं हो पाती है तो पुलिस उस शव का पोस्टमार्टम कराएगी। इतना ही नहीं भविष्य में जरूरत पड़ने पर डीएनए टेस्ट के लिए शव के बाल और दात जैसे हिस्से सुरक्षित रखते हुए उसकी अंत्येष्टि अपनी निगरानी में कराएगी। पर लोहता थाने की पुलिस ने ऐसा कुछ भी नहीं किया। इस मामले को लेकर लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी का कहना है कि नदी में उतराया हुआ शव दाह-संस्कार के बाद प्रवाहित किया गया था। उसके बाद उसे नदी से बाहर निकलवा कर गड्ढा खुदवा कर दफन करा दिया गया है।

नरसिंहानंद गिरि ने CM योगी को पत्र लिखकर की ऐसी मांग, धर्म संसद के प्रोग्राम को लेकर पुलिस ने दिया है नोटिस

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।